scorecardresearch
 

Bose के नए स्मार्ट स्पीकर्स में जानें क्या कुछ है खास

बोस इंडिया ने बाजार में अपने तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनकी शुरुआती कीमत 39,000 रुपये है.

Advertisement
X
Bose Home Speaker 500
Bose Home Speaker 500

Advertisement

Bose ने भारत में अपने नए वायरलेस स्मार्ट स्पीकर (Bose Home Speaker 500) और दो स्मार्ट साउंडबार (Bose Soundbar 500 और Soundbar 700) को लॉन्च कर दिया है. इन नए प्रोडक्ट्स को अमेजन अलेक्सा के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने वादा किया है कि भविष्य में इनमें गूगल असिस्टेंट और एयरप्ले 2 जैसे वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

Bose Home Speaker 500, Bose Soundbar 500 और Soundbar 700 की कीमत क्रमश: 39,000 रुपये, 59,000 रुपये और 79,000 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स बोस इंडिया वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस ई-जोन, लोटस और विजय सेल्स में उपलब्ध होंगे.

ये डिवाइस कंपनी के अपने माइक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं, जो कंपनी के हेडफोन और ईयरफोन्स में देखने को मिलते हैं. एक प्रेस स्टेटमेंट में कंपनी ने जानकारी दी है कि इस माइक टेक्नोलॉजी की मदद से स्पीकर्स वॉयस कमांड को बेहतर तरीके से सुन पाएंगे. ये टेक्नोलॉजी नियर-फील्ड और फार-फील्ड वॉयस पिकअप के लिए कस्टम तरीके से डिजाइन किए गए आठ माइक्रोफोन सेटअप का इस्तेमाल करती है.

Advertisement

Bose Home Speaker 500 में दो कस्टम ड्राइवर्स अलग-अलग डायरेक्शन में लगाए गए हैं. कंपनी का मानना है कि इससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है. इस स्पीकर में नेविगेशन के लिए टॉप में बटन दिया गया है. दूसरी तरफ Bose Soundbar 700 और Soundbar 500 की बात करें तो यहां कंपनी की अपनी ADAPTiQ टेक्नोलॉजी दी गई है. जो सराउंड के मुताबिक साउंडबार को एडजस्ट करता है. इन्हें फुल 5.1 साउंड एक्सपीरियंस के लिए एक वायरलेस बेस मॉड्यूल और रियर स्पीकर्स से कनेक्ट किया जा सकता है.  

Bose Soundbar 700 में Bose DSP, कस्टम लो-प्रोफाइल ट्रांस्ड्यूसर्स और QuietPort टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इससे दमदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है. साथ ही साउंडबार के साथ एक स्मार्ट यूनिवर्सल रिमोट भी दिया गया है, जिससे सारे स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement