scorecardresearch
 

Bose QC 30 रिव्यू: लंबी बैटरी वाला बेस्ट नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन

यहां हम आपको बोस के नेकबैंड स्टाइल वाले हेडफोन का रिव्यू बता रहे हैं. यहां पढ़ें डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक कैसा है ये हेडफोन.

Advertisement
X
Bose QuietControl 30
Bose QuietControl 30

Advertisement

अगर आप नेकबैंड स्टाइल वाला हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में ढेरों ऑप्शन हैं. इन ढेरों ऑप्शन्स की लिस्ट में ऑडियो दिग्गज BOSE का भी एक वायरलेस नेकबैंड हेडफोन बाजार में मौजूद है. इसे गाने सुनने और कॉल करने के लिए बनाया गया है. ये एक नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन है. आपको बता दें बोस अपने प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है.

ऐसे हम यहां आपको Bose QC 30 नेकबैंड वायरलेस हेडफोन का रिव्यू बताने जा रहे हैं. यहां आप पढ़ पाएंगे कि डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक ये हेडफोन कैसा है.

सबसे पहले आपको बता दें बोस ने इस हेडफोन को काफी पहले लॉन्च किया था. लेकिन आज भी ये हेडफोन रिटेल स्टोर्स से लेकर ऑनलाइन पोर्टल तक 27,000 रुपये की भारी-भरकम कीमत में ही उपलब्ध है. ऐसे में आप इस हेडफोन में पैसा लगाने से पहले हमारा रिव्यू पढ़ सकते हैं.

Advertisement

डिजाइन:

इस हेडफोन को देखते ही किसी कि भी नजर सबसे पहले इसके नेकबैंड पर जाएगा. जोकि बाजार में आमतौर पर मिलने वाले इस तरह के हेडफोन के मुकाबले काफी बड़ा नजर आता है और दूसरों की तुलना में इसे हम भारी भी कह सकते हैं. इस नेकबैंड में पूरी तरह से रबर की कोटिंग की गई है. इसी बैंड से लेफ्ट और राइट दोनों ओर के हेडफोन कनेक्टेड हैं.

आपको बता दें इसका डिजाइन थोड़ा भारीभरकम और अजीब सा दिखने वाला जरूर लग सकता है, लेकिन ये डिजाइन अंदर बैटरी देने के लिए दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यूजर्स 10 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं और यहां कंपनी का दावा बहुत हद तक सही ठहरता है. इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है.

कंट्रोल बटन्स की बात करें तो ऑन-ऑफ का बटन और लाइट इंडिकेटर नेकबैंड में राइट साइड में अंदर की तरफ दिया हुआ है और बाकी कंट्रोल बटन राइट साइड के ही हेडफोन केबल के बीच में मौजूद है. यहां आपको प्ले/पॉज/स्किप बटन, वॉल्यूम कंट्रोल बटन और वर्चुअल असिस्टेंट के लिए वन टच बटन मिलेगा. साथ ही यहां नॉयस कैंसिलेशन को कंट्रोल करने के लिए भी बटन मौजूद है. साथ ही आप यहां मौजूद बटन की मदद से कॉल रिसीव या कट भी कर सकते हैं.

Advertisement

इसके ईयरबड्स की बात करें तो यहां कंपनी ने अपना StayHear+ टिप्स लगाया है जो कानों में बेहतरीन फिटिंग देता है. साथ ही आपको बता दें इसमें मौजूद एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के अलावा ये ईयरटिप्स पैसिव नॉयस कैंसेलेशन के लिए भी बेहतरीन काम करते हैं. यानी आप पूरी तरह से बाहरी आवाज से निजात पा सकते हैं.

सबसे खास बात इन ईयरबड्स की फिटिंग है जो पहली नजर में देखने में बड़े लगते हैं लेकिन पहनने में काफी आारामदायक हैं. साथ ही इसकी रबर कोटिंग भी सॉफ्ट फिल देती है. ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो केवल इसका नेकबैंड ही वो पार्ट है जो आपको असहज महसूस करा सकता है. इसे कैरी करना भी थोड़ा मुश्किल है, यानी इसे बैग में रखने के लिए थोड़ी जगह चाहिए और पॉकेट में इसे अंदर रखा नहीं जा सकता. एक बात ये भी है यहां दोनों हेडफोन को कनेक्ट कर रखने के लिए मैगनेट की भी कमी है, लेकिन शायद इसका डिजाइन ही ऐसा है कि इसमें मैगनेट नहीं दिए जा सकते.

परफॉर्मेंस:

चूंकि इस हेडफोन की सबसे खास बात इसकी नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी है तो आपको बता दें ये सचमुच बहुत बेहतरीन काम करता है. आप जैसे ही इस हेडफोन को अपने कानों में लगाएंगे आप बाहरी आवाज से पूरी तरह दूर हो जाएंगे. ऐसे में आप इसे अच्छी नींद लेने के लिए शोर-शराबे वाली जगहों पर भी उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें नॉयस कैंसेलेशन को कंट्रोल करने की भी आजादी है तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ये तय कर सकते हैं कि कितनी बाहरी आवाज आपके लिए ठीक है.

Advertisement

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो ये इसने हमें कुछ हद तक निराश किया है. बेस और मिड का आउटपुट बेहतरी था. लेकिन हाई नोट्स में भी क्रिस्प की कमी थी. इन सबके अलावा सराउंड भी इस प्राइस रेंज के लिहाज से मजेदार नहीं था. ऑडियो क्वालिटी की ओवरऑल परफॉर्मेंस बात करें तो इसे आप बहुत बेहतरीन नहीं कह सकते. 

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की बात करें तो एक बार किसी स्मार्टफोन से पेयर होने के बाद ये हेडफोन ऑन करते ही अगली बार भी सेकेंड्स में कनेक्ट हो जाता है. साथ ही इसे 10 मीटर की रेंज में आसानी से फोन को दूर रखकर यूज किया जा सकता है. कॉल क्वालिटी की बात करें तो ये भी शानदार है. नॉयस कैंसेलेशन के साथ कॉलिंग क्वालिटी भी बेहतर हो जाती है. इन सबके अलावा पूरे हेडफोन को बोस कनेक्ट ऐप से कंट्रोल भी किया जा सकता है. यहां वॉयस नोटिफिकेशन भी मौजूद है जो आपका काम आसान कर देता है.

फैसला:

अब सवाल ये है कि क्या आपको इस हेडफोन को खरीदना चाहिए? तो आपको कुछ ओवरऑल बातें यहां बता दें, वो ये कि इसे हम कीमत के लिहाज से बेस्ट ऑडियो क्वालिटी हेडफोन नहीं कह सकते. हालांकि बेस के लिए ये हेडफोन काफी बेहतरीन है. दूसरी बात ये कि इसका डिजाइन ऐसा है कि ये बहुत स्टाइलिश नहीं नजर आता है और इसे पहनने में भी कुछ परेशानी आ सकती है. इन बातों को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स इस हेडफोन के कमाल के हैं. सबसे खास इसका नॉयस कैंसिलेशन फीचर और बैटरी है. ऐसे में आप ओवरऑल परफॉर्मेंस के हिसाब से सोच समझकर पैसा लगा सकते हैं.

Advertisement

रेटिंग: 3.5/5

Advertisement
Advertisement