scorecardresearch
 

Boult ऑडियो का भारत में नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च, कीमत 2,249 रुपये

इंडियन ऑडियो कंपनी Boult ऑडियो ने भारत में अपने वायरलेस ईयरफोन रेंज को विस्तार देते हुए नए Echo ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,249 रुपये रखी है और इच्छुक ग्राहक इसे मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Echo
Echo

Advertisement

इंडियन ऑडियो कंपनी Boult ऑडियो ने भारत में अपने वायरलेस ईयरफोन रेंज को विस्तार देते हुए नए Echo ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,249 रुपये रखी है और इच्छुक ग्राहक इसे मिंत्रा से खरीद सकते हैं.

इन नए हेडफोन्स को सिंक्रोनाइज्ड साउंड आउटपुट देने नियोडायमियम ड्राइवर्स और CSR8635 पिपसेट के साथ उतारा गया है. Echo ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन्स में HD में कॉल्स रिसीव करने के लिए बिल्ट-इन कंडेंशर माइक दिया गया है.

इस इन-ईयरफोन हेडफोन्स में ऐपल सिरी और गूगल असिस्टेंट वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन हेडफोन्स से सिंगल चार्ज के बाद लगातार 8 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है, वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम 120 घंटे है.

एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि Echo हल्का है और बेहतरीन डिजाइन वाला है. साथ ही डीप बेस देने में भी सक्षम है. इन हेडफोन्स में टच मैकेनिज्म के जरिए कॉल को रिसीव करना, रिजेक्ट करना, रिडायल करना और म्यूजिक को प्ले और पॉज करने जैसे काम किए जा सकते हैं.

Advertisement

इन सबके के अलावा Echo को दो अलग-अलग मोनोपॉड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ ग्राहकों को एक पॉड केस भी मिलेगा जिससे इन हेडफोन्स को चार्ज भी किया जा सकेगा. ये पॉड इन हेडफोन्स को लगातार तीन बार चार्ज कर सकता है.

ये हेडफोन्स IPX4 सर्टिफाइड हैं यानी ये स्वेट प्रूफ हैं. इनका वजन 12 ग्राम है और इनका नॉयस आइसोलेशन 24db तक है. 

Advertisement
Advertisement