scorecardresearch
 

Raspberry Pi ने लॉन्च किया $5 का कंप्यूटर Pi Zero, मैगजीन के साथ मिलेगा फ्री

ब्रिटिश सिंगल बोर्ड कंप्यूटर निर्माता कंपनी Raspberry Pi फाउंडेशन ने $5 (332 रुपये) का कंप्यूटर पेश किया है जो महज 6.5cm का है. दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस को कंपनी अपनी मंथली मैगजीन के साथ फ्री देगी.

Advertisement
X
Pi Zero Computer
Pi Zero Computer

ब्रिटिश सिंगल बोर्ड कंप्यूटर निर्माता कंपनी Raspberry Pi फाउंडेशन ने $5 (332 रुपये) का कंप्यूटर पेश किया है जो महज 6.5cm का है. दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस को कंपनी अपनी मंथली मैगजीन के साथ फ्री देगी.

कंपनी ने इसका नाम Pi Zero रखा है, जो लिनक्स प्लेटफॉर्म पर बने Raspbian ओएस पर चलता है. इस 1GHz प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में 512Mb रैम और स्टैंडर्ड यूएसबी पोर्ट दिया गया है. साथ ही यह माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है जिससे इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

क्रेडिट कार्ड से भी छोटे इस डिवाइस में HDMI पोर्ट दिया गया है जो 1080p रिज्योल्यूशन स्क्रीन वाला मोनिटर सपोर्ट करेगा. गौरतलब है कि Raspberry Pi ब्रिटेन का सबसे ज्यादा बिकने वाला कंप्यूटर है. फिलहाल यह कंप्यूटर अमेरिका और ब्रिटेन में कुछ जगहों पर बेचा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement