सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने चैंपियन कंपनी के साथ दो स्मार्टफोन पेश किए हैं. इनकी कीमत 3225 रुपये और 4499 रुपये हैं. कंपनी ने यह पहल गैर महानगरीय शहरों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए की है.
कंपनी ने चैंपियन सीरीज के तहत माई फोन SM3512 और माई फोन SM3513 3G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिए हैं. ये फोन डुअल कोर प्रोसेसर और डुअल सिम वाले हैं. यह जानकारी चैंपियन कंप्यूटर्स के प्रबंध निदेशक कपिल वधवा ने दी है.
वधवा ने कहा है कि गैर महानगरीय शहरों के लोग आजकल ज्यादा टेक्नोसेवी हो रहे हैं और वे ज्यादा यूजर फ्रेंडली प्रोडक्ट चाह रहे हैं. हमारे ये प्रोडक्ट इनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बीएसएनएल के डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव (कंज्यूमर मोबिलिटी) का कहना है कि हमारा मकसद इसे आम लोगों तक पहुंचाने का है. दोनों ही फोन के फीचर्स लगभग एक ही हैं.
माई फोन SM3512 की खूबियां
- स्क्रीन 3.5 इंच
- 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- एफएम रेडियो और मेमोरी 32 Gb
- 1,330 mah बैटरी
- एंड्रायड 4.2.2 जैलिबिन
- माई फोन SM3513 3G में भी सेम ही फीचर हैं.