scorecardresearch
 

BSNL ने पेश किया बेहद सस्ता फैबलेट

भारत संचार निगम लिमिटेड ने चैंपरियन मोबाइल्स के साथ मिलकर एक नया फैबलेट सिर्फ 6,999 रुपए में लान्च किया है. यह है चैंपियन DM 6513 और यह डुअल कोर फैबलेट है, जिसका स्क्रीन 6.5 इंच का है.

Advertisement
X
बीएसएनएल का नया फैबलेट सिर्फ 6,999 रुपये में
बीएसएनएल का नया फैबलेट सिर्फ 6,999 रुपये में

भारत संचार निगम लिमिटेड ने चैंपरियन मोबाइल्स के साथ मिलकर एक नया फैबलेट सिर्फ 6,999 रुपये में लान्च किया है. यह है चैंपियन DM 6513 और यह डुअल कोर फैबलेट है, जिसका स्क्रीन 6.5 इंच का है.

Advertisement

इसका चिपसेट संभवतः 1.3 जीएचजेड डुअल कोर है. इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे है. इसके पिछले हिस्से में एक कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल का है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 आधारित है. इसका रैम 512 एमबी का है. इसमें 4जीबी का इंटरनल स्टेरोज है. इसके साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है.

इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ जैसे फीचर हैं. इसमें एफएम रेडियो भी है. इसके अलावा इसकी बैटरी 3500एएमएच की है जो काफी शक्तिशाली है.

Advertisement
Advertisement