सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 499 रुपये से नीचे के ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप देना शुरू किया है. कंपनी का ये नया ऑफर BSNL के नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए वैलिड है. इससे पहले BSNL द्वारा ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का फायदा 745 रुपये और इससे ज्यादा के ब्रॉडबैंड प्लान्स में दिया जाता था.
इसके अलावा आपको बता दें BSNL द्वारा 12 महीने वाला ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने पर 25 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है. साथ ही एनुअल लैंडलाइन प्लान्स पर भी कैशबैक कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 499 रुपये से नीचे के BSNL ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का फायदा दिया जाएगा. हालांकि ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठाने के लिए 12 महीनों वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेना होगा.
आपको बता दें ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप में प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग के साथ-साथ फास्ट ऑर्डर डिलीवरी का भी फायदा मिलता है. ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के अलावा BSNL द्वारा 499 रुपये से नीचे के प्लान्स के साथ 15 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है. इसी तरह कंपनी 499 रुपये से 900 रुपये के प्लान्स में 20 प्रतिशत और 900 रुपये और इससे ज्यादा वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ 25 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है. इसी तरह कंपनी द्वारा एनुअल लैंडलाइन प्लान्स पर 15 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है.
पिछले साल कंपनी ने एक साल वाले ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन का फायदा 745 रुपये और इससे ज्यादा के ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ देना शुरू किया था. साथ ही कंपनी द्वारा इसका फायदा 399 रुपये के शुरुआती कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी दिया जाता है.