scorecardresearch
 

भारत में 91 फीसदी कारोबारी महसूस करते हैं साइबर अटैक का खतरा: स्टडी

भारत में 91 प्रतिशत कारोबारियों का कहना है कि व्यापार और IT ऑपरेशन की जटिलता की वजह से उनका ऑर्गेनाइजेशन खतरे में है.

Advertisement
X
91 फीसदी कारोबारी महसूस करते हैं साइबर अटैक का खतरा
91 फीसदी कारोबारी महसूस करते हैं साइबर अटैक का खतरा

Advertisement

बात जब साइबर सुरक्षा की आती है तो भारत में 91 प्रतिशत कारोबारियों का कहना है कि व्यापार और IT ऑपरेशन की जटिलता की वजह से उनका ऑर्गेनाइजेशन खतरे में है, जो APJ (एशिया-पैसेफिक और जापान) की औसत 85 फीसदी और वैश्विक औसत 83 फीसदी से काफी अधिक है.

लीडिंग IT कंपनी Citrix और Ponemon इंस्टीट्यूट के एक ग्लोबल स्टडी के अनुसार, 72 प्रतिशत व्यवसायों का कहना है कि नए सिक्योरिटी फ्रेमवर्क को तैयार करने का वक्त आ गया है.

सिट्रिक्स के भारतीय उपमहाद्वीप के एरिया वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड पराग अरोड़ा ने कहा, 'पारंपरिक व्यवसाय तेजी से डिजिटल होते जा रहे हैं, इससे उनका वर्कप्लेस केवल ऑफिस की दीवारों तक सीमित नहीं रहता. हालांकि इस बदलाव ने आधुनिक कार्यबल को ज्यादा लचीला और प्रोडक्टिव बना दिया है. लेकिन इससे सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ी हैं.'

Advertisement

अरोड़ा ने कहा, 'मॉडर्न इंटरप्राइजेस के लिए, सिक्योरिटी मैनेजमेंट और डेटा की सुरक्षा कोई IT टास्क नहीं रहा ये अब एक अभिन्न व्यापार कार्य है.

लगभग 60 प्रतिशत ने जवाब में कहा कि, कर्मचारी और थर्ड पार्टी, सुरक्षा नीतियों और तकनीकों को छोड़ देते हैं, क्योंकि वे बहुत जटिल हैं.

भारत में आधे से अधिक (44 प्रतिशत) ने जबाव में कहा कि उनकी संस्थाओं में सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. इस रिसर्च में विश्व स्तर पर 4,200 से अधिक IT और IT सिक्योरिटी से जुड़े लोगों की राय ली गई.

Advertisement
Advertisement