Canon ने भारत में अपने नए EOS M50 मिररलेस कैमरे को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 61,995 रुपये रखी है. इस कैमरे की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये कैमरा खासतौर पर सोशल मीडिया के लिए बनाया गया है. इस कैमरे को ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
यूजर्स iOS और एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध कैनन कैमरा कनेक्ट ऐप को डाउनलोड कर कैमरे से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐप की मदद से इमेज और वीडियो शेयरिंग की जा सकती है. साथ ही रियल टाइप पर कैमरे की सेटिंग्स को भी कंट्रोल किया जा सकता है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि फूड ब्लॉगर्स, ट्रैवल ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया लवर्स के लिए ये कैमरा काफी उपयोगी साबित होगा.
ये मिररलेस कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है. इससे 4K स्टिल फ्रेम एक्सट्रैक्ट और 4K टाइम लैप्स मूवी रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. कंपनी ने इसे सिंगल किट ऑप्शन- EF-M15-45mm f/3.5-6.3 IS STM लेंस के साथ उपलब्ध कराया है. Canon EOS M50 में DIGIC 8 इमेड प्रोसेसर के साथ 24.1-मेगापिक्सल APS-C CMOS सेंसर मौजूद है.
4K रिजोल्यूशन के अलावा ये कैमरा 60fps तक फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है. कंपनी ने जानकारी दी कि 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर की मौजूदगी से बेहतर बनाया गया है. इस कैमरे में टच-एंड-ड्रैग ऑटोफोकस सिस्टम के साथ बिल्ट-इन OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (EVF) भी दिया गया है.
EOS M50 में डुअल पिक्सल CMOS AF भी मौजूद है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 143 ऑटोफोकस प्वाइंट्स के साथ ज्यादा सरफेस एरिया को कवर करेगा. इसमें 51200 तक का ISO रेंज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Wi-Fi और ब्लूटूथ दिया गया है. इससे रिमोट शूटिंग, डायरेक्ट इमेज ट्रांसफर और वायरलेस प्रिंटिंग जैसे काम किए जा सकते हैं. साथ ही यूजर्स इस कैमरे में सुविधानुसार लेंस को चेंज भी कर सकते हैं.