scorecardresearch
 

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मार्स से भेजी सेल्फी के साथ 360 डिग्री वीडियो

मार्स की स्टडी के लिए नासा द्वारा बनाए गए रोबोट क्यूरियोसिटी रोवर ने अपनी फोटो क्लिक की है. जी हां, कह सकते हैं कि लाल ग्रह पर उसने सेल्फी ली है!

Advertisement
X
नासा का क्यूरियोसिटी रोवर
नासा का क्यूरियोसिटी रोवर

Advertisement

मार्स की स्टडी के लिए नासा द्वारा भेजे गए एक कार के साइज के रोबोटिक रोवर 'क्यूरियोसिटी' ने लाल ग्रह से अपनी फोटो भेजी है. एक तरीके से यह सेल्फी ही है. रोवर की ये तस्वीरें मार्स के माउंट शार्प के पास नैमिब डन जगह की हैं.

सेल्फी में 57 फोटो शामिल हैं जो क्यूरियोसिटी रोवर के हाथ पर लगे मार्स हैंड इमेजर से ली गई हैं. इसके अलावा इस रोवर ने एक 360 डिग्री वीडियो भी भेजा है जिस पर क्लिक करके इसे सभी दिशाओं से देखा जा सकता है.

Use your smart phone to explore Mars with me in 360 degrees. #FromWhereIStand

Posted by NASA’s Curiosity Mars Rover on Saturday, January 30, 2016

फिलहाल यह रोवर दो महीनों से मार्स के धूल के टीलों की स्टडी कर रहा है. इस स्टडी के तहत वह हवा और धूल उड़ने के पैटर्न के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

इस सेल्फी के लिए नासा के वैज्ञानिकों ने इसके हाथ के सबसे ऊपर लगे कैमरे का यूज किया. 2004 में मार्स पर भेजे गए रोवर ने हाल ही में इस ग्रह पर अपने 12 साल पूरे किए हैं. हालांकि पहले इसे सिर्फ 90 दिनों तक काम करने के लिए ही भेजा गया था.

Advertisement
Advertisement