scorecardresearch
 

चैंपियन का नया फैबलेट, 14000 रुपये में 13.5 MP कैमरा

फैबलेट यानी फोन और टेबलेट का मिश्रण. फैबलेट की दौड़ में एक नई कंपनी ने एंट्री ली है. चैंपियंस कंप्यूटर्स ने 'बीएसएनएल-चैंपियन ट्रेंडी 531' को बाजार में उतारा है. एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फैबलेट ड्युअल सिम है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement
X
चैपियन ट्रेंडी 531
चैपियन ट्रेंडी 531

फैबलेट यानी फोन और टेबलेट का मिश्रण. फैबलेट की दौड़ में एक नई कंपनी ने एंट्री ली है. चैंपियंस कंप्यूटर्स ने 'बीएसएनएल-चैंपियन ट्रेंडी 531' को बाजार में उतारा है. एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फैबलेट ड्युअल सिम है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement

फैबलेट में 13.5 मेगापिक्सल रियर ऑटो फोकस कैमरा औऱ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन के साथ 500 एमबी मासिक वाला बीएसएनएल का 3जी डाटा प्लान मुफ्त है.

फैबलेट बनाने वाली कंपनी चैंपियन कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड का दावा है कि इसके जरिये वह गेम खेलने वालों, बिजी प्रोफेशनल लोगों, रोमांच पसंद करने वालों और एक साथ कई काम करने वालों को आकर्षित करना चाहती है.

क्या क्या है फैबलेट में
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेली बीन
ड्युअल सिम
क्वार्ड कोर 1.2 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर
कैपेसिटिव मल्टी-टच स्क्रीन
1 जीबी रैम
इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी
एक्सटर्नल मेमोरी: माइक्रोएसडी 32 जीबी तक
कैमरा: 13 MP, फ्रंट कैमरा: 5 MP
यूएसबी कनेक्टिविटी
3200 mAH बैटरी
ब्लूटूथ
वाई-फाई
2जी और 2जी सपोर्ट

Advertisement
Advertisement