scorecardresearch
 

फेसबुक में लेआउट या प्रोफाइल का रंग बदलने वाले ऐप से मैलवेयर का खतरा

अगर आपने फेसबुक में लेआउट या प्रोफाइल का रंग बदलने वाले ऐप का इस्तेमाल किया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर आपने इस ऐप का इस्‍तेमाल किया है तो आप एक खतरनाक मैलवेयर के जाल में फंस गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपने फेसबुक में लेआउट या प्रोफाइल का रंग बदलने वाले ऐप का इस्तेमाल किया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर आपने इस ऐप का इस्‍तेमाल किया है तो आप एक खतरनाक मैलवेयर के जाल में फंस गए हैं. मैलवेयर एक तरह का वायरस है, जो आपकी निजी जानकारियां चुराकर दूर बैठे किसी हैकर को भेज देता है.

Advertisement

चीन की इंटरनेट सिक्यॉरिटी कंपनी 'चीता मोबाइल' ने इस खतरे से आगाह किया है. इस वायरस को फेसबुक कलर स्कैम का नाम दिया गया है. यह ऐप लोगों को फेसबुक कलर चेंजर नाम के ऐप के जरिए प्रोफाइल का रंग बदलने के लिए उकसाता है. इस स्‍कैम के दुनिया भर में हजारों लोग शिकार हो चुके हैं.

ऐप दावा करता है कि वह आपके फेसबुक लेआउट का रंग बदल देगा. इस पर क्लिक करने से यह आपको फिशिंग वेबसाइट पर ले जाता है.

चीता मोबाइल के शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसा फेसबुक ऐप पेज की अपनी कमी की वजह से हो रहा है, जिससे कोई हैकर फेसबुक ऐप में वायरस और नुकसान पहुंचाने वाला कोड डाल देता है, जो यूजर को फिशिंग साइट पर ले जाता है.

अगर आप इस ऐप के चक्‍कर में फंस चुके हैं तो तुरंत फेसबुक ऐप सेटिंग्स में जाकर इस ऐप को हटा दीजिए और अपना पासवर्ड बदल दीजिए.

Advertisement
Advertisement