scorecardresearch
 

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस जल्द देगी हवाई यात्रा के दौरान वाईफाई सर्विस

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने लंबी दूरी वाली कुछ चयनित उड़ानों में 3G वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है. 12 नवंबर से यह सेवा कुछ एयरक्राफ्ट्स में शुरू की जाएगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने लंबी दूरी वाली कुछ चयनित उड़ानों में 3G वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है. एयरलाइंस के व्यापार विकास कार्यालय के उप निदेशक झांग ची ने कहा कि 12 नवंबर से शुरू होने वाली सेवा सबसे पहले शंघाई से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और टोरंटो जाने वाली बोईंग 777-300ER विमानों में की जाएगी, जो उपग्रह संपर्क से जुड़े हैं.

झांग ने कहा कि तीन महीनों के परीक्षण के बाद यह सेवा सैन फ्रांसिस्को जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और बीजिंग, गुआंगझू, कुनमिंग, चेंगदू व चोंगकिंग के चयनित घरेलू विमानों में भी उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि यह सेवा प्रति उड़ान 50 यात्रियों तक सीमित होगी.

यह भी पढ़ें:जमीन से 4,000 फुट ऊपर उड़े दो इंसान!


उन्होंने कहा, 'परीक्षण के दौरान समीक्षा के आधार पर हम सेवा की कीमतों पर विचार करेंगे. भविष्य में हम विभिन्न बैंडविड्थ व इंटरनेट स्पीड की सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं.'

गौरतलब है कि भारतीय एयरलाइंस ऐसी सुविधाएं नहीं देती हैं. हालांकि देश में भी समय-समय पर ऐसी मांग उठती रही है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement