चीन ने एक ऐप तैयार किया है जो लोगों को यह जांचने देता है कि क्या वे कोरोनोवायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. बीबीएस के मुताबिक इस ऐप का नाम 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर' रखा गया है.
ये ऐप यूजर्स को वायरस से संक्रमित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिन पर संक्रमण फैलने का संदेह हो, से संपर्क में आने पर नोटिफाई करता है. इसके बाद वायरस से संपर्क में आए व्यक्ति को घर में रूकने की या लोकल हेल्थ अथॉरिटी को सूचित करने की सलाह दी जाएगी.
जांच करने के लिए यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे ऐप का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन पर एक क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड को स्कैन करना होगा.
फोन नंबर के साथ एक बार नया ऐप रजिस्टर्ड होने के बाद यूजर्स को अपना नाम और ID नंबर एंटर करने का कहा जाएगा. हर रजिस्टर्ड फोन नंबर का उपयोग तीन ID नंबर तक के स्टेटस चेक करने के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये के रेंज में ये हैं 5 बेस्ट एंड्रॉयड बेस्ड Smart TV
सरकारी समाचार एजेंसी Xinhua के मुताबिक, ऐप को सरकारी विभागों और चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और ये हेल्थ और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डेटा से सपोर्टेड है.
'क्लोज कॉन्टैक्ट' को समझने के लिए उदाहरण दें तो किसी फ्लाइट में संक्रमित व्यक्ति के पास वाले सभी तीन रोव के पैसेंजर्स और कैबिन स्टाफ को क्लोज कॉन्टैक्ट में शामिल किया जाएगा. वहीं बाकी पैसेंजर्स को जनरल कॉन्टैक्ट के रूप में रिकॉर्ड किया जाएगा.