हैकिंग की दुनिया की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां इंटरनेशनल मीडिया ग्रुप CNN के काफी सारे फेसबुक पेज को हैकिंग ग्रुप OurMine ने हैक कर लिया था.
पहले CNN के मेन फेसबुक को हैक किया गया उसके बाद OurMine ने ऑफिशियल CNN International और CNN Politics फेसबुक पेज को हैक किया.
अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट
हैकिंग ग्रुप ने हर फेसबुक पेज को हैक करने के बाद अपना लोगो छोड़ दिया था साथ ही ये मैसेज भी दिया था कि ' हे! हम OurMine हैं. हम बस आपकी सिक्युरिटी चेक कर रहे थे, ज्यादा जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें. हालांकि घटना के 30 मिनट बाद ही फेसबुक ने अकाउंट को रिस्टोर कर CNN स्टाफ को सौंप दिया था.
मुंबई बना भारत का सबसे बड़ा पब्लिक WiFi वाला शहर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस मीडिया ग्रुप के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट प्रभावित नहीं हुए थे. आपको बता दें OurMine वहीं हैकिंग ग्रुप है जिसने फेसबुक के मार्क जकरबर्ग का और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का अकाउंट भी कथित तौर पर हैक किया था.
इस घटना के एक दिन पहले इस हैकिंग ग्रुप ने WWE (व्लर्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया था.