scorecardresearch
 

Coolpad ने भारत में लॉन्च किया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Coolpad VR 1X

वर्चुअल रियलिटी हेडसेट धीरे धीरे आम लोगों तक पहुंचने शुरू हो गए हैं. कूलपैड ने 999 रुपये में VR हेडसेट लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Coolpad VR 1X
Coolpad VR 1X

Advertisement

चीनी कंपनी कूलपैड ने भारत में 999 रुपये में वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Coolpad VR 1X लॉन्च किया है. इसे अमेजन इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है. इस हेडसेट के जरिए स्मार्टफोन में वर्चुअल रियलिटी और 360 डिग्री वीडियो देखा जा सकता है. यह गूगल कार्डबोर्ड के तर्ज पर ही बनाया गया है.

कंपनी के मुताबिक यह हेडसेट कूलपैड के डिवाइस के लिए ही है. लेकिन इसमें 4.7 इंच से 5.7 इंच एचडी स्क्रीन वाले किसी भी स्मार्टफोन को यूज किया जा सकता है. इसे यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन इन्बिल्ट गियरोस्कोप सेंसर होने चाहिए. आमतौर पर लगभग सभी मिड रेंज और हाई एंड स्मार्टफोन में दिए होते हैं.

इस हेडसेट में कस्टमाइजेबल लेंस दिए गए हैं जिसके फोकल लेंथ मैनुअली ऐडजस्ट किए जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि लंबे समय इसमें कुछ देखने के लिए बेहतरीन है.

Advertisement

कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने कहा, 'इस जेनेरेशन के गैजेट्स के लिए वर्चुअल रियलिटी एक नए फन की तरह सामने आ रहा है. हम इस Cool VR के लॉन्च के साथ भारत में कूलपैड की और भी एक्सेसरीज लाना चाहते हैं. जल्दी ही दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे जिनमें पावर बैंक और स्मार्ट वॉच शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement