scorecardresearch
 

WhatsApp वेब में मिली बड़ी खामी, हैक हो सकता है आपका व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप वेब में एक सिक्योरिटी बग का पता चला है जिसके इस्तेमाल से हैकर्स आपके कंप्यूटर को हैक कर उसे दूर बैठे ही अपने मुताबिक यूज कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

व्हाट्सऐप वेब में एक सिक्योरिटी बग का पता चला है जिसके इस्तेमाल से हैकर्स आपके कंप्यूटर को हैक कर उसे दूर बैठे ही अपने मुताबिक यूज कर सकते हैं. इस बग की मदद से हैकर्स व्हाट्सऐप वेब के जरिए यूजर्स से उनके कंप्यूटर में खतरनाक मैलवेयर डाउनलोड करवाते हैं और फिर आसानी से व्हाट्सऐप वेब को हैक कर लेते हैं. इस बग की वजह से व्हाट्सऐप वेब के 20 लाख से भी ज्यादा यूजर्स की सिक्युरिटी पर खतरा मंडरा रहा हैं.

साइबर सिक्योरिटी कंपनी Check Point के मुताबिक, उसने एक बग का पता लगाया है जो यूजर के कंप्यूटर में रैन्समवेयर, बॉट, रिमोट टूल्स और दूसरे खतरनाक मैलवेयर व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट के जरिए भेजते हैं.

रैन्समवेयर यूजर का सिस्टम लॉक कर फिरौती की मांग करता है, बॉट्स यूजर के सिस्टम को स्लो कर देते हैं और फिर रिमोट टूल के जरिए हैकर्स यूजर के कंप्यूटर में सेंध लगा देते हैं.

Check Point की रिसर्च टीम की मानें, तो हैकर्स महज कुछ फाइल भेजकर कर आपके कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. दरअसल, व्हाट्सऐप वेब अपने यूजर्स को फाइल, फोटो, वीडियो और कॉन्टैक्स भेजने का ऑप्शन देता है. इसका फायदा उठा कर हैकर्स व्हाट्सऐप वेब पर vCard के रूप में खतरनाक मैलवेयर भेजते हैं. यूजर इस vCard को किसी का नंबर समझकर डाउनलोड कर लेते हैं क्योंकि यूजर को वो सिर्फ एक कॉन्टैक्ट दिखाई देता है. लेकिन वास्तव में यह एक खतरनाक मैलवेयर होता है. जैसे ही यूजर इसे डाउनलोड करता है, वैसे ही हैकर्स तीन मैलवेयर की मदद से कंप्यूटर हैक कर लेते हैं.

Advertisement
Advertisement