scorecardresearch
 

ब्लू व्हेल के बाद अब ये गेम पहुंचा भारत, हारने पर देना होता है न्यूड फोटो

कुछ समय पहले ब्लू व्हेल गेम के चलते दुनियाभर में आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं थी, तब भारत में भी कई इसके चलते कई गेमर्स ने खुदकुशी कर ली थी. अब एक नए गेम का मामला भारतीय पुलिस प्रशासन के सामने आया है. इस गेम का नाम है 'डेयर एंड ब्रेव'.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

कुछ समय पहले ब्लू व्हेल गेम के चलते दुनियाभर में आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं थी, तब भारत में भी इसके चलते कई गेमर्स ने खुदकुशी कर ली थी. अब एक नए गेम का मामला भारतीय पुलिस प्रशासन के सामने आया है. इस गेम का नाम है 'डेयर एंड ब्रेव'.

डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक, इसमें खेलने वाले आपस में डेयर के तौर पर कुछ टास्क पूरा करने को देते हैं और हारने वाले को अपनी न्यूड तस्वीर साझा करनी होती है. कुछ समय पहले ये गेम सामने तब आया जब मुंबई पुलिस ने 20 वर्षीय लड़के को नाबालिग लड़की से अश्लील तस्वीर मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.

माना जा रहा है कि इस गेम की शुरुआत इस साल की शुरुआत में यूएस में हुई. अगस्त में ये ट्रेंड करने लगा लेकिन ब्लू व्हेल गेम की चर्चाएं मुखर होने की वजह से ये प्रकाश में नहीं आ पाया. ये गेम यंगस्टर्स के क्लोज़ ग्रुप में केवल इनविटेशन पर खेला जाता है. इस गेम ने अभी-अभी भारत में दस्तक दी है.

Advertisement

ये गेम पुराने गेम ट्रूथ और डेयर की तरह ही है, लेकिन इसमें ट्रूथ गायब है और केवल डेयर के लिए जगह है. दो प्लेयरों वाले इस गेम में प्लेयर्स आपस में डेयर पूरा करने के लिए कहते हैं और हारने वाले को विजेता की मनमुताबिक इच्छा पूरी करनी होती है. इस गेम में आमतौर पर अश्लील तस्वीर या वीडियो की ही डिमांड की जाती है.

हालिया मामले में 23 वर्षीय लड़के को नाबालिग के साथ इसी तरह के कंटेट के लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. लड़के के खिलाफ पोस्को और आई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement