scorecardresearch
 

फेसबुक डेटा लीक: हालिया विवाद से कंपनी को इस तरह लगा झटका

फेसबुक का नाम जब से कैंब्रिज एनालिटिका के डेटा लीक से जुड़ा है तब से फेसबुक के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां एक तरफ इस विवाद के बाद से लोगों के अंदर फेसबुक को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई तो वहीं दूसरी ओर फेसबुक के कारोबार पर भी इसका अच्छा खासा असर दिख रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

फेसबुक का नाम जब से कैंब्रिज एनालिटिका के डेटा लीक से जुड़ा है तब से फेसबुक के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां एक तरफ इस विवाद के बाद से लोगों के अंदर फेसबुक को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई तो वहीं दूसरी ओर फेसबुक के कारोबार पर भी इसका अच्छा खासा असर दिख रहा है.

देश विदेश की कई एजेंसियां फेसबुक के खिलाफ जांच कर रही है, तो कई लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी फेसबुक के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. ऐसी स्थिति में फेसबुक अपने यूजर्स का भरोसा फिर से जीतने के लिए कई तरह के उपाय करता नजर आ रहा है, जिसमें प्राइवेसी सेटिंग्स को आसान बनाना शामिल है. साथ ही कई डेटा ब्रोकर्स कंपनियों से करार भी खत्म किया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि फेसबुक के उपायों का क्या असर होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले एक नजर उन परेशानियों पर जिसका सामना फेसबुक को पिछले 15 दिनों में करना पड़ा है.

फेसबुक के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट

डेटा लीक से नाम जुड़ने के साथ फेसबुक के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट देखी गई. मार्च 17 को जब यह खबर आई तब से 10 दिनों के भीतर ही कंपनी के वैल्यू में 73 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई. कंपनी के शेयर्स जो फरवरी के महीने में रिकॉर्ड स्तर पर थी, उसमें विवाद में आने के बाद गिरावट का दौर देखा गया. फरवरी में जिन शेयर्स के दाम 190 डॉलर के आस पास थे वो वर्तमान में 160 के आस पास आ गए हैं. शेयर्स में गिरावट का असर फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में भी दिखा, उनकी संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई है.

कई नामचीन हस्तियों ने फेसबुक को किया टाटा

डेटा लीक में नाम जुड़ने के साथ ही फेसबुक के खिलाफ डिलीट फेसबुक नाम का कैंपेन दुनियाभर में ट्रेंड करने लगा. इसका असर यह रहा कि कई देशों की नामचीन हस्तियों ने फेसबुक को टाटा कहने में ही भलाई समझी. जिन हस्तियों ने अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट किये उनमें एक्टर कॉमेडियन जिम कैरी, सिंगर चेर, टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क, मशहूर मैगजीन प्लेबॉय और वेब ब्राउजर के लिए जाने जाने वाली मॉजिला शामिल हैं.

Advertisement

जांचों का दौर जारी

अमेरिका में फेसबुक के खिलाफ कई तरह के जांच चल रहे हैं, अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन फेसबुक के डेटा लीक मामले की जांच कर रही है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है फेसबुक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ 37 स्टेट्स के अटॉर्नी जनरल ने फेसबुक से इस मुद्दे पर सफाई मांगी है. इसके अलावा कई देशों की सरकारों ने भी फेसबुक से सफाई मांगी है.

Advertisement
Advertisement