scorecardresearch
 

Datamini ने लॉन्च किया ड्यूल बूट वाला लैपटॉप, Windows 10 और Android 5.1 कर सकते हैं यूज

स्वदेशी कंपनी Datamini ने विंडोज 10 और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला ड्यूल बूट लैपटॉप लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस 10.1 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 2GB रैम के साथ Intel Atom क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.

Advertisement
X
Datamini 2-in-1
Datamini 2-in-1

स्वदेशी कंपनी Datamini ने विंडोज 10 और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला ड्यूल बूट लैपटॉप लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस 10.1 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 2GB रैम के साथ Intel Atom क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.

1.83GHz की मैक्सिमम प्रोसेसर स्पीड वाले इस लैपटॉप में 32GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है जिसके जरिए इसकी मेमोरी दोगुनी करके 64GB तक की जा सकती है.

Widnwos 10 और Android Lollipop

इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल बूट फीचर है जिससे आप चाहें तो इस पर Windows 10 या Android Lollipop यूज कर सकते हैं. हालांकि ड्यूल बूट फीचर दूसरे लैपटॉप में भी किया जा सकता है पर ऐसा करने से आपके लैपटॉप की वॉरंटी खत्म हो जाती है.

अलग होने वाला कीबोर्ड

इस लैपटॉप की दूसरी खासियत इसके साथ दिया गया डिटैचेबल कीबोर्ड है जिसे आप अलग कर के इसे टैब की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शानदार परफॉर्मेंस वाले ये हैं बेहतरीन बजट लैपटॉप

2 ओएस वाले इस लैपटॉप में मिनी एचडीएमआई पोर्ट भी दिया गया है जिससे इसे दूसरे स्क्रीन से जोड़ा जा सकता है. साथ ही इसमें 6,600mAh की बैट्री लगी है.

कॉलिंग की सुविधा

कॉलिंग के लिए इसमें 3G सिम भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं.
इस 2 In 1 लैपटॉप को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से ही खरीदा जा सकता है. इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी ने इस ई-कॉमर्स साइट से करार किया है.

Advertisement
Advertisement