scorecardresearch
 

डेटाविंड ने लॉन्च किया बजट टैबलेट Datawind PC 7SC, एक साल तक इंटरनेट फ्री!

कनाडा की कंपनी डेटाविंड ने भारत में सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट लॉन्च करने शुरू किए हैं. कंपनी ने सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद 2,999 रुपये का टैब लॉन्च किया है जिसमें एक साल के लिए इंटरनेट ब्राउजिंग फ्री दी जाएगी.

Advertisement
X
Datawind PC 7SC
Datawind PC 7SC

Advertisement

डेटाविंड ने भारत में बजट टैबलेट Datawind PC 7SC लॉन्च किया है जिसके साथ एक साल के लिए इंटरनेट ब्राउजिंग भी फ्री दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को UbiSurfer ब्राउजर यूज करना होगा. कंपनी ने फ्री इंटरनेट के लिए रिलायंस और टेलीनॉर से करार किया है.

कंपनी के मुताबिक फ्री इंटरनेट के अंदर ऑडियो वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोड शामिल नहीं हैं, इसके लिए यूजर्स को अलग से डेटा पैक का रिचार्ज करना होगा. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाले इस ड्यूल सिम टैबलेट में 7 इंच की वीजीए स्क्रीन और 1.3GHz सिंगल कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दिया गया है.

इस टैबलेट की बैट्री 2,400mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz सिंगल कोर मीडियाटेक
  • रैम: 512 MB
  • स्क्रीन: 7 इंच VGA
  • मेमोरी: 4GB
  • ओएस: एंड्रॉयड किटकैट
  • बैट्री: 2,400mAh

Advertisement
Advertisement