scorecardresearch
 

डेटाविंड ने भारत में लॉन्च किया DroidSurfer नोटबुक, कीमत 5,999 रुपये से शुरू

डेटाविंड ने दो बजट नोटबुक लॉन्च किए हैं. इसके साथ एक साल के लिए इंटरनेट ब्राउजिंग फ्री मिलेगी. हालांकि डाउनलोड या ऑडियो वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अलग से इंटरनेट पैक लेना होगा.

Advertisement
X
Datawind DroidSurfer
Datawind DroidSurfer

Advertisement

कनाडा की कंपनी डेटाविंड ने भारत में दो बजट DroidSurfer नोटबुक लॉन्च किया है. एक की स्क्रीन 7 इंच की है जबकि दूसरी की स्क्रीन 10 इंच की है. इन नोटबुक की कीमत क्रमशः 5,999 रुपये और 7,999 रुपये है.

भारत में इसकी बिक्री रिटेल डिस्ट्रिब्यूशन आउटलेट्स पर की जाएगी. इस नोटबुक पर रिलाइंस और टेलीनॉर का सिम लगाकर इंटरनेट यूज करने पर एक साल के ब्राउजिंग फ्री दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक इस फ्री इंटरनेट में ऑडियो वीडियो स्ट्रीमिंग और लोकल डाउनलोड शामिल नहीं होंगे. इसके लिए अलग से इंटरनेट प्लान लेना होगा. दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स ऑडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ही करते हैं.

कंपनी के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा कि हमारा गोल सभी को कहीं भी फास्ट और फ्री इंटरनेट देना है. यह ड्रॉयड सर्फर नोटबुक डिवाइस अच्छी बैट्री और लाइफ और अच्छा परफॉर्मेंस देगा.

Advertisement

दोनो नोटबुक एंड्रॉयड के पुराने वर्जन 4.4.2 पर चलते हैं जिनमें सेल्फी के लिए भी कैमरा दिया गया है. 10 इंच वाले वैरिएंट में 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जबकि 7 इंच वाले टैबलेट में सिर्फ 4GB की ही इंटरनल मेमोरी लगी है. इसके अलावा इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट, वाईफाई डायरेक्ट और एक्सटर्नल डिवाइस का सपोर्ट भी दिया गया है.

गौरतलब है कि कंपनी ने भारत में सस्ते स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं पर इन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Advertisement