क्या आप ऐसे स्मार्टफोन की कल्पना कर सकते है जो केवल 2000 रुपये का हो और उसमें आजीवन मुफ्त इंटरनेट सुविधा भी हो! सस्ता मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है कि यह कल्पना सच होने जा रही है क्योंकि डाटाविंड नामक कंपनी ऐसे फोन दिवाली से पहले मार्केट में उतार रही है.
कम कीमत के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने गुरुवार को कहा कि वह दिवाली से पहले 2,000 रुपये में आजीवन मुफ्त इंटरनेट सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश करेगी. कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य से यह योजना बनाई है.
कंपनी ने कहा है कि 3.5 इंच के स्क्रीन वाला उसका नया फोन एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. फिलहाल कंपनी 3 प्रकार के स्मार्टफोन और 5 प्रकार के टैबलेट बनाती है. कंपनी हर महीने करीब 40 हजार से 50 हजार उपकरण बेचती है.
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रुपिन्दर सिंह ने कहा, ‘हम दिवाली से पहले 2,000 रुपये में स्मार्टफोन एवं कुछ अन्य डिवाइस पेश करने की योजना बना रहे हैं. हमने इस साल अपनी बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.’ उन्होंने बताया कि कंपनी आजीवन मुफ्त इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार सेवा कंपनियों से बातचीत कर रही है. हालांकि उन्होंने समझौता पूरा होने तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया.
देश में मोबाइल फोन विनिर्माण के सवाल पर सिंह ने कहा कि कंपनी इसके लिए आक्रामक तरीके से काम कर रही है. यद्यपि उन्होंने इसके अमल में आने या इसकी समयसीमा के बारे में कुछ नहीं बताया.