scorecardresearch
 

त्योहारों पर ऑनलाइन बाजार की धूम, दुकानों पर ग्राहक कम

त्योहारों का मौसम में बाज़ारों में रौनक दोगुनी हो जाती है. पर हालिया सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस बार मॉल्स और बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स में खरीदारी करने वाले लोगों की तादात पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई है. जिसका बहुत बड़ा कारण है ऑनलाइन बाज़ार.

Advertisement
X
त्योहारों पर ऑनलाइन बाजार की धूम
त्योहारों पर ऑनलाइन बाजार की धूम

Advertisement

त्योहारों का मौसम दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. दीवाली और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और दोनों ही त्योहार ऐसे हैं जिस पर जम कर लोग खरीदारी करते हैं. दीवाली पर घर सजाने से लेकर नए पारंपरिक परिधानों की खरीदारी का चलन है, तो वहीं करवा चौथ पर सुहागिनें नई साड़ियों के साथ-साथ सूट, लहंगे और साज सज्जा के दूसरे समान खरीदती हैं.

कुल मिला कर बाज़ारों में रौनक दोगुनी हो जाती है. पर हालिया सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस बार मॉल्स और बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी करने वाले लोगों की तादात पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई है. जिसका बहुत बड़ा कारण है ऑनलाइन का बाज़ार.

ऑनलाइन मिल रहे है ढ़ेरो ऑफर्स:

ऑनलाइन पर इन दिनों ऑफर्स और डिस्काउंट की भरमार है. हर दिन कोई न कोई नए शॉपिंग ऐप लॉन्च किए जा रहे हैं और मार्केट में पकड़ बनाने के लिए सभी एक से बढ़ कर एक ऑफर लेकर कर आ रहे हैं. ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई एक पर एक फ्री वाला ऑफर दे रहा है तो कोई 50 से 60 प्रतिशत छूट दे रहा है. ऐसे में लोगों को घर बैठे अपने मोबाइल पर एक साथ कई विकल्प मिल जाते हैं, जहाँ आसानी से कीमतों की तुलना कर खरीदारी की जा सकती है.

Advertisement

क्यों कम हो रहे हैं मॉल में ग्राहक:

- ऑनलाइन पर ऑफरों की भरमार

- ऑफर और डिस्काउंट के चलते ऑनलाइन खरीदारी बहुत सस्ती पड़ती है

- ऑनलाइन पर इन दिनों कपड़ों से लेकर घर के फर्नीचर और छोटी से छोटी चीजें आसानी से मिलती हैं

- इतने सारे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप हैं जिसके चलते विकल्पों की भरमार होती है

- भागती दौड़ती ज़िन्दगी में समय का आभाव है छुट्टी नहीं होने की वजह से मॉल जा कर शॉपिंग की जाए

- ट्रैफिक और गर्मी से भी निजात मिलता है क्योंकि घर बैठे ही एक क्लिक पर कुछ भी खरीद सकते हैं

आईटी सेक्टर में काम करने वाले इंदरप्रीत सिंह का कहना है 'मैनें हाल ही में घर बैठ कर 10 से 12 टी शर्ट खरीदी है और यकीन मानिए इतने अच्छे ब्रांड्स में इतना भारी डिस्काउंट ऑनलाइन ही मिल सकता था. साथ ही पसंद न आने पर मैंने एक जीन्स लौटा भी दी जिसके पैसे भी रिफंड हो गए, इसके लिए मुझे कहीं जाना भी नहीं पड़ा, मेरे पास समय ही नही है ऑनलाइन शॉपिंग ने ज़िन्दगी आसान कर दी है.'

मशहूर ब्रांड मीना बाज़ार के मैनेजर विनोद का कहना है 'पिछले साल के मुकाबले सेल कम है कारण जीएसटी भी हो सकता है, हैरानी की बात ये है कि हमारी ऑनलाइन सेल बढ़ी है.'

Advertisement

जाहिर तौर पर लोगो को ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा रास आ रही है, आखिर जब मशहूर ब्रांड्स आपको एक क्लिक पर घर बैठे कम दाम में मिले तो कोई क्यों न ले.

Advertisement
Advertisement