एक तरफ नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं और दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर दी गई है. यहां हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया गया. मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया है. हालांकि अभी किसी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
शुरुआत में ये वेबसाइट पूरी हैक हुई और फुल स्क्रीन पर बीफ की तस्वीर डाली गई. हालांकि बाद में होम पेज को ठीक किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मेन्यू में बीफ लिखा हुआ देखा जा सकता है.
फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट ऐल्डर्सन ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी का दूसरा पेज है जिसे हैक कर लिया गया है.
Dear @BJP4India,
Your website has been hacked. How long will you take to restore the site this time?
AdvertisementYours faithfully 😘 pic.twitter.com/xDSwIwWL39
— Elliot Alderson (@fs0c131y) May 30, 2019Developing story...