scorecardresearch
 

शपथ ग्रहण पर दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक, बनाया बीफ पार्टी

दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक. हैकर ने वेबसाइट पर लिखा बीफ. शुरू में पूरी वेबसाइट हैक की गई, लेकिन बाद में सिर्फ मेन्यू में बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली बेजेपी की वेबसाइट हैक
दिल्ली बेजेपी की वेबसाइट हैक

Advertisement

एक तरफ नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं और दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर दी गई है. यहां हैक करके पूरा मेन्यू बदल दिया गया. मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया है. हालांकि अभी किसी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

शुरुआत में ये वेबसाइट पूरी हैक हुई और फुल स्क्रीन पर बीफ की तस्वीर डाली गई. हालांकि बाद में होम पेज को ठीक किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मेन्यू में बीफ लिखा हुआ देखा जा सकता है.

फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट ऐल्डर्सन ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी का दूसरा पेज है जिसे हैक कर लिया गया है. 

bjp-hack-new_053019071025.jpg

bjp-hack_053019071048.jpg

Advertisement
Advertisement