scorecardresearch
 

Twitter पर दिखी दिल्ली पुलिस की क्रिएटिविटी, ऐसे दिए सुरक्षा संदेश

आजकल चुनाव जितना हो या लोगों का दिल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी और प्रशासनिक अमला भी इसमें पीछे नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद अपने नेताओं को सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया था. इस बीच दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से गजब क्रिएटिविटी का नमूना देखने को मिला है. यहां क्रिएटिविटी के साथ लोगों को सड़क पर सुरक्षा के संदेश दिए गए हैं.  

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट
दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट

Advertisement

आजकल चुनाव जितना हो या लोगों का दिल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी और प्रशासनिक अमला भी इसमें पीछे नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुद अपने नेताओं को सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद स्थापित करने का सुझाव दिया था. इस बीच दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से गजब क्रिएटिविटी का नमूना देखने को मिला है. यहां क्रिएटिविटी के साथ लोगों को सड़क पर सुरक्षा के संदेश दिए गए हैं.   

26 दिंसबर को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्रक के पीछे की एक कलरफुल तस्वीर पोस्ट की गई थी. इसमें लिखा था- 'मत लगाओ रोड पे रेस, एक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस'.

इसी तरह 27 दिसंबर को भी एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था- 'दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी'. इसी तरह अलग-अलग संदेशों के साथ दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से 29 और 30 दिसंबर को भी आकर्षक तस्वीर को पोस्ट किया गया.  

इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइप नंबर 1095 को भी देखा जा सकता है. ये सारे पोस्ट #RoadSafetyHaiZaroori के साथ पोस्ट किए गए हैं. इसके अलावा डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव नाम से वीडियो भी ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement