1 जनवरी से दिल्ली में ऑड-इवन नियम शुरू हो रहा है. दिल्ली सरकार और पुलिस ने इस नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए कमर कस ली है. नियम तोड़ने वाले को सड़क के साथ पार्किंग में भी जगह नहीं मिलेगी.
दिल्ली सरकार ने अपनी इस योजना को सफल बनाने के लिए मेट्रो के फेरे बढ़ाने के साथ ही एक्सट्रा डीटीसी बस भी चलाने की प्लानिंग की है. शुरुआत में लोगों को इस नियम की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है. इसके लिए सरकार ने PoochO एप के जरिए कार पूल की जानकारी देने की व्यवस्था की है. इसके अलावा प्राइवेट कैब कंपनियों ने भी इसके लिए कार पूल करने की सुविधा शुरू की है.
PoochO एप के जरिए लोगों को मिलेगी मदद
दिल्ली सरकार ने अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट एप PoochO में कई सर्विस ऐड की है जो ऑड-इवन फॉर्मूले में लोगों की मदद कर सकता है. इस एप में टैक्सी और कार पूलिंग का टैब ऐड किया गया है जिसके जरिए लोग अपने ऑफिस या घर के आसपास कार पूल में शामिल हो सकते हैं.
इस एप में आसपास के ऑटो और टैक्सी के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही इसमें ऑटो ड्राइवर्स के फोन नंबर होते हैं जिसके जरिए आप उन्हें बुला सकते हैं. हालांकि कई यूजर्स ने इस एप के लगातार क्रैश होने की बात कही है.
प्राइवेट कैब कंपनियों ने शुरू की कार पूल सर्विस
प्राइवेट कैब कंपनयियां भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. कैब कंपनी Ola ने दिल्ली में कार पूल सिस्टम की शुरुआत की है जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के लोग ओला एप के जरिए अपनी कैब दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. ओला के मुताबिक यह लोगों की मदद करने के लिए है और इसेक लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे. ओला की प्रतिद्वंदी उबर ने भी हाल ही में ऐसी ही सर्विस की शुरुआत की है.
ट्विटर से ले सकते हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी
दिल्ली सरकार इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसके लिए इसने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के साथ करार किया है. इसके तहत दिल्ली के लोगों को बस के रूट, मेट्रो और ऑटोरिक्शा के बारे में उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने उदाहरण देकर बताया कि अगर कोई यात्री किसी अनजान इलाके में मेट्रो से उतरता है तो वह ट्विटर में #PollutionFreeDelhi पर ट्वीट कर बस या ऑटो के बारे में जानकारी ले सकता है.
गूगल मैप्स और इसके ट्रांसपोर्ट से भी मिल सकती है हेल्प
ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. ऐसे में वे लोग ऑड-इवन फॉर्मूले के दौरान गूगल मैप्स और इसके एप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी ले सकते हैं. इस एप में डीटीसी बस और प्राइवेट कैब की उपलब्धता के बारे में रियल टाइम जानकारी दी जाती है. हालांकि इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना जरूरी है.