scorecardresearch
 

आने वाला है दुनिया का पहला वायरलेस लैपटॉप

अगर आप भी लैपटॉप चलाते वक्त तारों में उलझ जाते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जल्द ही अब आने वाला है दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग वाला लैपटॉप.

Advertisement
X
Dell
Dell

Advertisement

CES 2017 में DELL ने ये घोषणा की है कि वह एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च करेगी जो बिना किसी वायर के चार्ज होगा. यह दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप होगा.

Dell ने CES में बताया है कि Latitude 7285 नाम का 2 इन 1 हाइब्रिड लैपटॉप कम टैबलेट लॉन्च किया जाएगा. बिना किसी वायर के चार्ज होने वाले लैपटॉप में मैग्नेटिक रेसोनेन्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इसे जून 2017 में लॉन्च करेगी.

भारत में 2 हजार का स्मार्टफोन लाना चाहते हैं गूगल के CEO पिचाई

अब तक ऐसी टेक्नोलॉजी सिर्फ टैब या फोन तक ही सीमित थी. डेल ने वायर को हटाने का काम Witricity कॉरपोरेशन की मदद से किया है.

कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है. डेल लैपटॉप के लिए Witricity चार्जिंग पैड भी सेल करेगा जो पूरी तरह कोर्डलेस होगा.

Advertisement


Advertisement
Advertisement