Dell ने दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप लॉन्च किया है. जिसे कंपनी ने Dell Latitude 7285 नाम दिया है. ये 2 इन 1 लैपटॉप वायरलेस चार्जिंग की-बोर्ड और चार्जिंग मैट के साथ पेश किया गया है.
इस लैपटॉप की घोषणा जनवरी में CES 2017 के दौरान की गई थी. ये हाइब्रिड लैपटॉप यूएस में $1,199 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. यानी भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 77,000 रुपये. हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग की-बोर्ड या चार्जिंग मैट नहीं शामिल है. कंपनी इन्हें क्रमश: $379.99 और $199.99 में बेच रही है.
की-बोर्ड और टैबलेट दोनों में ही अलग अलग बैटरी है. मुख्य रूप से की-बोर्ड टैबलेट के लिए वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और टैबलेट को चार्ज करने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है. अगर आप टैबलेट को की-बोर्ड पर रखें तो चार्जिंग मैट पहले टैबलेट को चार्ज करेगा उसके बाद की-बोर्ड को.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Dell Latitude 7285 में 2880x1920 रेजोल्यूश के साथ 12 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस लैपटॉप में 8GB/16GB रैम के साथ इंटेल Kaby Lake चिप दिया गया है. इस लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 512GB का है और इसे माइक्रो कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. Latitude 7285 में विंडोज हेलो के लिए IR कैमरा सपोर्ट भी दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि 2 इन 1 लैपटॉप टैबलेट मोड में 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है साथ ही की-बोर्ड में अटैच करने के बाद इसका बैटरी बैकअप 9 घंटे का हो जाएगा.