अमेरिकन लैपटॉप मेकर Dell ने भारत में नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने टोटल 12 नए लैपटॉप्स पेश किए हैं. इनमें कुछ पॉपुलर सीरीज हैं और गेमिंग सीरीज के लैपटॉप भी हैं. सीरीज की बात करें तो डेल ने Inspiron, Alienware और G Series में विस्तार किया है. Dell Inspiron सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है.
Dell Inspiron
Dell Inspiron सीरीज के 15 5000 (5593) मॉडल में 10th जेनेरेशन Intel Core i7 1065G7 दिया गया है. इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 20GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है और 1TB की हार्ड डिस्क है. डुअल हार्ड डिस्क का फायदा ये है कि इसमें 512GB SSD भी है. ग्राफिक्स कार्ड भी लगा सकते हैं. भारत में इसे 11 अक्टूबर से खरीद पाएंगे. कीमत 42,990 रुपये रखी गई है.
Dell XPS Series
ये कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप सीरीज है और इसके तहत कंपनी ने दो नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इनमें Dell XPS 13 (7390) और Dell XPS 15 (7590) हैं. पहले वेरिएंट में 13.3 इंच की 4K डिस्प्ले है यहां OLED पैनल का यूज किया गया है. इसमें 16GB तक रैम का ऑप्शन है 512GB एसएसडी लगा सकते हैं. इस लैपटॉप को 10th जेनेरेशन Intel Core i7 10510U के साथ खरीद सकेंगे.
Dell XPS 15 इंच में 23GB तक रैम का सपोर्ट है. खास बात ये है कि इसमें 9th generation Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है. 1TB एसएसडी स्टोरेज है. कीमत इसकी 1,66,990 रुपये है. बिक्री 24 सितंबर से होगी. ये कीमत शुरुआती वेरिएंट के लिए है. 13 इंच वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,13,990 रुपये है. इसे आप 2 अक्टूबर से खरीद सकेंगे.
Dell Alienware
गेमिंग लवर्स के लिए एलियनवेयर लैपटॉप्स बेहतर होता है. कंपनी ने दो नए गेमिंग लैपटॉप्स पेश किए हैं. इनमें Dell Alianware m15 R2 और Dell G3 15 (3590) शामिल हैं. एक मॉडल में 15 इंच की UHD OLED स्क्रीन दी गई है. इसे आप 9th जेनेरशन ऑक्टाकोर Intel Core i9 9980HK प्रोसेसर के साथ ले सकते हैं. इसमें 16GB तक रैम और 1TB PCIe M.2 SSD का सपोर्ट दिया गया है.
ग्राफिक्स के लिए इसमें डेडिकेटेड Nvidia GeForce RTX 2080 का सपोर्ट है और VRAM 8GB का है. इसकी कीमत 1,88,490 रुपये है और इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी. इसके दूसरे वेरिएंट को 70,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.