जल्द ही ऐसा हो सकता है कि आपको चेक क्लीयर कराने के लिए बैंक तक जाने की जरूरत न पड़े. ब्रिटेन में बैंक कस्टमर्स को अपने खातों में स्मार्टफोन के जरिए फोटो भेजकर भी चेक जमा कराने की अनुमति दे सकते हैं.
नई व्यवस्था में ग्राहक को चेक क्लीयर कराने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे चेक की फोटो लेकर इसे स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन भेज सकेंगे.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस संबंध में विचार विमर्श शुरू करने वाली है. अगर यह व्यवस्था लागू हुई तो चेक क्लीयर होने में लगने वाला समय भी वर्तमान के 6 दिन की जगह घटकर दो दिन रह जाएगा. बैंकों का कहना है कि नया ट्रांसफर सिस्टम अधिक सरल और सुरक्षित होगा.