scorecardresearch
 

क्या कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास आपका डेटा गया है? जल्द बताएगा FB

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका डेटा कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में शामिल था या नहीं. तो जल्द ही आपको इसका पहला सुराग मिल जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका डेटा कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में शामिल था या नहीं. तो जल्द ही आपको इसका पहला सुराग मिल जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार से फेसबुक के सारे 220 करोड़ यूजर्स को 'प्रोटेक्ट योर इंफॉर्मेशन' टाइटल के साथ उनके फीड में एक नोटिस मिलेगा. इसमें एक लिंक शामिल होगा, जो ये बताएगा कि यूजर्स कौन से ऐप को इस्तेमाल करते हैं और इन ऐप्स के साथ किन जानकारियों को उन्होंने साझा किया है.

यदि यूजर्स चाहें, तो ऐप्स को व्यक्तिगत रूप से बंद कर सकते हैं या ऐप्स में थर्ड पार्टी एक्सेस को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे 87 मिलियन संभावित यूजर्स जिसने कैंब्रिज एनालिटिका के साथ अपना डेटा शेयर किया हो उन्हें अतिरिक्त जानकारी पहुंचाई जाएगी.

इससे पहले जानकारी मिली थी कि फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि लगभग 87 मिलियन यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका का साथ शेयर किया गया है जिसमें ज्यादातर अमेरिकी यूजर्स हैं. यह पहला मौका है जब फेसबुक ने साफ तौर पर मान लिया है कि भारती यूजर्स का भी डेटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है.  

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक लगभग 5 लाख 62 हजार भारतीय यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है. कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन देशों का नाम और प्रतिशत है जहां के यूजर्स का डेटा गलत तरीके से कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है. इस लिस्टम में भारत का नंबर 7वां है और सभी यूजर्स में से 0.6 फीसदी भारतीय यूजर्स का डेटा शेयर किया गया है.

हालांकि फेसबुक ने ‘शायद’ शब्द का प्रयोग किया है यानी कंपनी ने ये नहीं कहा है कि ऐसा हुआ है, बल्कि फेसबुक ने कहा है कि शायद ऐसा हुआ होगा. कंपनी ने यह नहीं कहा है कि भारतीय यूजर्स का डेटा किस काम लिए शेयर किया गया है और कैंब्रिज एनालिटिका ने उन डेट का इस्तेमाल किस काम के लिए किया है.

Advertisement
Advertisement