माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज10 लांच किया जिसके बाद दुनिया भर में करोड़ो लोगों ने अपने कंप्यूटर को विंडोज 10 में अपग्रेड कर लिया है. कुछ लोगों के लिए यह फायदे का सौदा साबित हो रहा है वहीं दुनिया भर में एक तबका ऐसा है जो विंडोज 10 की कुछ खामियों की वजह से परेशान है. लोग परेशान हो कर ट्विटर पर #Windows10Fail नाम से हैशटैग चला रहे हैं. जिनमें वे विंडोज 10 की खामियों का जिक्र कर रहे हैं.
पिछली कड़ी में हमने आपको विंडोज 10 के 10 दमदार फीचर्स से रूबरू कराया था. अब आपको यह बताते हैं कि क्या हैं विंडोज 10 में कमियां.
1. पेड एप्लीकेशन्स की भरमार: विंडोज 10 के विंडोज स्टोर में ज्यादातर काम के ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. भारतीय कंप्यूटरों में अमूमन खेला जाने वाला प्ले कार्ड गेम यानि 'विंडोज सॉलिटेयर' के लिए भी आपको पैसे देने होंगे. माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से दुनिया भर में इस गेम के दीवानों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
LMAO Solitaire in Windows 10 is a 'freemium' game, you've got to pay to remove ads. Solitaire! Hahaha.
— Richard Stanton (@RichStanton) July 30, 2015
2. हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत: भारत इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया भर में निचले पायदान पर है. और विंडोज 10 के ज्यादातर फीचरों में अच्छे से काम करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की दरकार होती है. अगर आपके पास अच्छी स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन ना हो तो कंप्यूटर अपडेट होने में चार से पांच दिन लगा देगा. अपडेट के दौरान आप जैसे ही कंप्यूटर को शटडाउन करेंगे विंडोज 10 दोबारा से खुलने में घंटों लेगा. और अगर विंडोज 10 समय पर अपडेट ना हुआ तो आप विंडोज 10 के तमाम फीचरों का लाभ भी नहीं ले पाएंगे.
3. टच स्क्रीन और टैब्स को ज्यादा तरजीह:विंडोज 10 को टच स्क्रीन और टैबलेट पीसी को ध्यान में रखकर बनाया गया जो बिना टच वाले कंप्यूटरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. विंडोज 10 का नया नोटिफिकेशन फीचर को इस्तेमाल करने में भी परेशानी की लोगों ने शिकायत की है.
4. स्टार्ट मेन्यू क्रैश की समस्या: स्टार्ट मेन्यू में कंप्यूटर के तमाम ऐप और फीचर्स की मौजूदगी की वजह से स्टार्ट मेन्यू समय समय पर क्रैश कर जाता है.
5. फायरफौक्स और क्रोम ब्राउजर ठीक से काम नहीं करते: मोज़िल्ला फायरफौक्स और क्रोम ब्राउजर विंडोज 10 में स्लो काम करते हैं साथ ही इन ब्राउजरों के कुछ फीचर काम भी नहीं करते और लगातार Not Responding का मैसेज देकर कंप्यूटर पर काम करना मुश्किल कर देते हैं. मोज़िल्ला कारपोरेशन के सीईओ ने माइक्रोसॉफ्ट को इस बाबत पर एक खुला पत्र भी लिखा है जिसमे उन्होंने विंडोज 10 में फायरफौक्स के ठीक से ना काम करने की शिकायत करते हुए सुधार करने को कहा है.
6. WiFi कनेक्टिविटी की समस्या: लोगों ने विंडोज 10 में WiFi ठीक से ना कनेक्ट होने की समस्या की भी शिकायत की है.
7. प्राइवेसी का खतरा: विंडोज 10 के कुछ फीचरों को आपने ध्यान से डिसेबल नहीं किया तो विंडोज 10 आपका सारा पासवर्ड, एक्टिविटी और लोकेशन स्टोर करता है जिसका दुरुपयोग हैकर्स या आपके दोस्त आसानी से कर सकते हैं.
शायद यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए भी बग हंटिंग अभियान चलाया है और विंडोज 10 में खामी ढूंढ कर प्रूव करने वाले को पहले से ज्यादा इनामी राशी दी जाएगी.
अगली कड़ी में हम आपको बताएंगे कैसे सिक्योर करें विंडोज 10 ताकि कोई ना कर सके आपकी जासूसी.
देखें ट्विटर पर विंडोज10 फेल का हैशटैग #Windows10Fail