scorecardresearch
 

Twitter ने बढ़ाई डिस्प्ले नेम में कैरेक्टर की संख्या

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नेम का कैरेक्टर लिमिट बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया साइट ने इसकी कैरेक्टर की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 कर दी है. कंपनी ने जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है. ध्यान रहे डिस्प्ले नेम यूजरनेम से अलग होता है जो यूजर के प्रोफाइल URL पर नजर आता है. ट्विटर पर यूजरनेम केवल 15 कैरेक्टर तक लंबे हो सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले नेम का कैरेक्टर लिमिट बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया साइट ने इसकी कैरेक्टर की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 कर दी है. कंपनी ने जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की है. ध्यान रहे डिस्प्ले नेम यूजरनेम से अलग होता है जो यूजर के प्रोफाइल URL पर नजर आता है. ट्विटर पर यूजरनेम केवल 15 कैरेक्टर तक लंबे हो सकते हैं.

साथ ही ये भी बताते चलें कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने जनरल अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेसर को सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर पर अकाउंट वेरिफिकेशन के जरिए ब्लू टिक दिया जाता है जो सिर्फ पब्लिक फीगर के लिए ही होता है.

ट्विटर के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है, ‘हमारे एजेंट्स वेरिफिकेशन पॉलिसी को सही से फौलो करते हैं, लेकिन हमने कुछ समय पहले यह रियलाइज किया है कि यह सिस्टम टूट चुका है और फिर से इस पर काम करने की जरूरत है. हमें इसे पहले ही ठीक करना चाहिए था और ऐसा न करके हम फेल हुए हैं. हम इसे जल्दी ठीक करने का काम कर रहे हैं’

Advertisement

ट्विटर ने स्टेंटमेंट में कहा है, ‘वेरिफिकेशन प्रोसेस पहचान और आवाज को ऑथेन्टिकेट करने के लिए है, लेकिन इसे समर्थन और या महत्वूर्ण होने का प्रमाण माना जाने लगा. हमने ये उलझन शुरू की है और इसे अब ठीक करना होगा. हम जब तक इसे ठीक न कर लें तब तक के लिए सभी जेनेरल वेरिफिकेशन को रोक दिया गया है’

हाल ही में ट्विटर की आलोचना तब शुरू हुई जब व्हाइट सुपमैसिस्ट रैली के ऑर्गनाइजर जेसन केसलर का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड किया गया. अगस्त मे इस रैली की वजह से एक की मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर ट्विटर की आलोचना शुरू कर दी. इससे पहले भी ट्विटर ने व्हीसल ब्लोअर जुलियन असांज का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइ किया था, लेकिन बाद में ब्लू टिक हटा लिया गया.

Advertisement
Advertisement