scorecardresearch
 

गूगल के लिए डिजाइन करें लोगो और जीतें 5 लाख रुपये

गूगल ने भारत में डूडल बनाने के लिए छात्रों को आमंत्रित किया है. विजेता को 5 लाख रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

गूगल ने '2018 डूडल 4 गूगल' प्रतियोगिता की घोषणा की है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से रचनात्मक, कला प्रेमी विद्यार्थियों को सर्च इंजन के लिए लोगो बनाने के लिए उनकी कल्पनाशीलता के साथ आमंत्रित किया गया है.  

इस साल डूडल का विषय 'व्हाट इंस्पायर्स यू' (what inspires you), यानी 'आपको क्या प्रेरित करता है' रखा गया है. डूडल में शामिल अक्षरों (G-o-o-g-l-e) को मोम, मिट्टी, वाटर कलर्स और ग्राफिक डिजाइन से बनाया जा सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके विजेता को अपनी कलाकृति के माध्यम से अपनी प्रेरणा साझा करने के अवसर के साथ पांच लाख रुपये की कॉलेज छात्रवृत्ति मिलेगी. जीतने वाले डूडल को गूगल के होमपेज पर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा.

इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं और रचना को जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है. अतिथि जजों की समिति के साथ गूगल में डूडल टीम के लीडर रेयान जर्मिक इस साल कलाकृतियों की समीक्षा करेंगे. पैनल द्वारा 20 डूडल शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद इन्हें सार्वजनिक वोटिंग के लिए 23 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक रखा जाएगा.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें 'डूडल 4 गूगल इंडिया' के प्रथम संस्करण का आयोजन 2009 में हुआ था जिसका विषय 'मेरा भारत' था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement