scorecardresearch
 

सिर्फ दो मिनट में पूरी फिल्म अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कीजिए

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (आरजेआईएल) अपने ग्राहकों को नए साल में एक शानदार उपहार देने जा रही है. कंपनी अब 49 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार डाउनलिंक और अपलिंक करने के लिए मुहैया कराएगी. यह रफ्तार 3जी की तुलना में 10-12 गुना ज्यादा है. यह उसके 4जी नेटवर्क पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (आरजेआईएल) अपने ग्राहकों को नए साल में एक शानदार उपहार देने जा रही है. कंपनी अब 49 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार डाउनलिंक और अपलिंक करने के लिए मुहैया कराएगी. यह रफ्तार 3जी की तुलना में 10-12 गुना ज्यादा है. यह उसके 4जी नेटवर्क पर उपलब्ध होगी.

Advertisement

इस रफ्तार से कोई भी यूजर 600 मेगाबाइट की फिल्म सिर्फ दो मिनट में डाउनलोड कर सकता है. अब तक 3जी नेटवर्क से अधिकतम रफ्तार 4 एमबीपीएस रही है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हम लोग डाउनलिंक के लिए इस समय 49 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की रफ्तार पा लेने में समर्थ हैं. सिद्धांत रूप से हम अपने वर्तमान सेट अप से 112 एबीपीएस का डाउनलिंक पा सकते हैं.

इस सुविधा को सिर्फ फोन पर ही नहीं पाया जा सकता है बल्कि इसे घरों में अपने टीवी सेट पर भी पाया जा सकेगा.कंपनी उन ग्राहकों के लिए भी सुविधा देगी जिनके घरों में कनेक्टिविटी की समस्या है. वहां यह अपने ऑप्टिकल फाइबर से यह सेवा प्रदान करेगी. ये तार घरों में जाएंगे और वहां लगे कस्टमर प्रेमाइस इक्विपमेंट (सीपीई) से जुड़े रहेंगे. ये घरों में वाईफाई की सुविधा देंगे जिससे फोन आसानी से चल सकेंगे.

Advertisement

इसके जरिये एक सेटटॉप बॉक्स भी लगाया जाएगा. उसके जरिये ब्रॉडबैंड और टीवी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. कंपनी 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए अपने ग्राहकों को 150 चैनलों की सुविधा देगी. ये चैनल मोबाइल फोन पर भी देखे जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement