scorecardresearch
 

500 और 1,000 के नोट बंद होने से ई-कॉमर्स कंपनियों की बल्ले बल्ले

पेटीएम ने अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में फुल पेज विज्ञापन दिया है जिसमें पीएम मोदी की फोटो है. इस ऐड में कंपनी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
ई-कॉमर्स
ई-कॉमर्स

Advertisement

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के ऐलान के साथ ही भारतीय ई-कॉमर्स कंपनियों में खुशी की लहर दौड़ गई. पेटीएम और फ्रीचार्ज ने तत्काल लोगों को नोटिफिकेशन भेजा जिसमें लिखा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ऐप के जरिए बिना कैश के लेन देन कर सकते हैं. वो अलग है कि 20 फीसदी भारतीय आबादी तक ही इंटरनट की पहुंच है. तो जब इंटरनेट नहीं होगा तो पेटीएम और फ्रीचार्ज तो दूर की कौड़ी है.

बहरहाल इससे देश में डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स कंपनियों का बोल बाला जाहिर तौर पर बढ़ेगा, क्योंकि अब शहरों में ज्यादातर लोग लेनदेन इसके जरिए ही करेंगे. चाहे पीटीएम और फ्रीचार्ज हो मोबिक्विक हो लोग इसमें पैसे लोड करके काम निकालेंगे.

हाल ही में मोबिक्विक ने IRCTC के साथ करार कर लिया है, यानी अब रेल टिकट बुकिंग के लिए भी Mobikwik का वॉलेट यूज कर सकते हैं.

Advertisement

 

 

इसके अलावा कुछ महीने पहले पेटीएम ने दिल्ली मेट्रो के साथ करार किया है. और अब पीटीएम से ही मेट्रो के कार्ड रिचार्ज हो रहे हैं. काफी पहले से ही बिजली कंपनियों ने डिजिटल वॉलेट से करार कर रखा है और इनसे इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट किए जाते हैं.

पेटीएम ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में फुल पेज विज्ञापन दिया है जिसमें पीएम मोदी की फोटो है. इस ऐड में कंपनी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. इसके अलावा कई कंपनियों के सीईओ ने ट्विटर पर पीएम मोदी के इस कदम की जम कर तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे ब्लैक मनी पर सर्जिकाल स्ट्राइक बता रहा है, तो कई इसे डिजिटल वॉलेट की नई शुरुआत के तौर पर देख रहा है.

ई-कॉमर्स, डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन कैब कंपनियों की प्रतिक्रिया
लगभग सभी ई-कॉमर्स, ऑनलाइन कैब सर्विस और डिजिटल वॉलेट कंपनियों ने पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना की है. स्नैपडील के सीईओ कुणाल शाह ने कहा है, 'डिजिटल पाइप से होकर गुजरने वाली भारतीय इकोनॉमी में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यह नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया जाने वाला बेहतरीन कदम है'

ई-कॉमर्स और डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने कई ट्वीट किए हैं. उनका कहना है, ' असल डिजिटल कैश इंडिया में स्वागत है. प्यारे पीएम मोदी की तरफ से उठाया जाने वाले काफी बड़ा कदम है.'

Advertisement

 

 

मोबिक्विक के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने भी पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, ' यह कैश पर किया जाने वाला अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक है. जय हो'

 

 

पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया और ITzCash के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन सूर्या ने इस फैसले के बाद कहा है, ' हम पीएम मोदी द्वारा लिए गए इस साहसिक और सबसे जरूरी कदम का स्वागत करते हैं. मैं पेमेंट काउंसिल इंडिया और इट्ज कैश की तरफ से इस फैसले की प्रशंसा करते हैं और इसमें पूरी मदद करेंगे'

 

 

ऑनलाइन ऐप बेस्ड कैब कंपनी ओला के को फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा है, 'हम माननीय प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत करते हैं. एक राष्ट्र के तौर पर यह कैशलेस इकोनॉमी की तरफ पहला बड़ा कदम है.'

Advertisement
Advertisement