scorecardresearch
 

Amazon ने क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ $50 में लॉन्च किया Fire Tablet

अमेरिका की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon ने सस्ता टैबलेट Amazon Fire लॉन्च किया है, जिसकी कीमत महज $50 (लगभग 3,287 रुपये) है.

Advertisement
X
Fire Tablet
Fire Tablet

अमेरिका की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon ने सस्ता टैबलेट Amazon Fire लॉन्च किया है, जिसकी कीमत महज $50 (लगभग 3,287 रुपये) है.

पिछले हफ्ते हमने आपको खबर दी थी कि Amazon जल्द ही एक सस्ता टैबलेट लॉन्च करने वाला है. Amazon ने आज इस टैबलेट को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है. हालांकि इसकी बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी.

7 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस टैबलेट में Fire Tablet में 1.3GHz स्पीड का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा होगा. इस टैब में 1GB रैम के साथ 8GB की इन्बिल्ट मेमोरी होगी. Amazon का दावा है कि इसकी बैट्री सात घंटे का बैकअप देगी. यह लैपटॉप Fire OS के नए वर्जन Bellini पर चलेगा.

इस टैब को लॉन्च करते हुए Amazon के फाउंडर जेफ बेजस ने कहा कि इस टैब के लॉन्च के साथ हमने लोगों को कम दाम में अच्छे प्रोडक्ट देने कि दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है.

इस टैब के साथ Amazon कुछ प्री लोडेड एप भी दे रहा है. हालांकि इस टैब की भारत में बिक्री कब से शुरू होगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पर उम्मीद की जा रही है कि कुछ हफ्तों में Amazon India की वेबसाइट पर भी यह टैब उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement