scorecardresearch
 

इन आसान तरीकों से स्मार्टफोन को कर सकते हैं जल्दी चार्ज

स्मार्टफोन इतनी जरूरत की चीज बन चुका है कि इसके बिना कई काम अचानक रुक जाते हैं. तभी तो कई लोग हाथ में पावरबैंक लेकर चलते हैं तो कई अपने कंप्यूटर से फोन को चार्ज के लिए कनेक्टेड रखते हैं. हालांकि इससे बैट्री खराब होने की समस्या के साथ ही वायरस आने का भी खतरा बना रहता है.

Advertisement
X
Android Battery Feature
Android Battery Feature

स्मार्टफोन इतनी जरूरत की चीज बन चुका है कि इसके बिना कई काम अचानक रुक जाते हैं. तभी तो कई लोग हाथ में पावरबैंक लेकर चलते हैं तो कई अपने कंप्यूटर से फोन को चार्ज के लिए कनेक्टेड रखते हैं. हालांकि इससे बैट्री खराब होने की समस्या के साथ ही वायरस आने का भी खतरा बना रहता है.

बेहतर होगा कि आप फोन को पूरी तरह चार्ज करने के बाद ही चार्जर निकालें. लेकिन बिजी लाइफ में यह भी मुश्क‍िल ही हो पाता है. अगर गलती से रात में चार्ज नहीं किया फोन तो ऑफिस या कॉलेज में आपको यह फिक्र होती है कि पता नहीं फोन कब बंद हो जाए.

हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिससे आप फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं. साथ ही ये आपके लिए और आपके स्मार्टफोन के लिए सेफ भी हैं.

ऑरिजनल चार्जर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अब यूनिवर्सल चार्जर लगते हैं, पर सभी चार्जर आपके फोन के लिए नहीं होते. फोन के साथ के मिले हुए ऑरिजनल चार्जर से ही फोन चार्ज करें.

एयरप्लेन मोड
अगर फोन का यूज ना हो तो चार्ज करते समय फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें. इस मोड में कोई भी वायरलेस रेडियोज आपके फोन में नहीं आएंगे, यानी इंटरनेट, कॉल और मैसेज बंद हो जाएंगे. इससे आपका फोन दुगनी स्पीड से चार्ज होगा.

फोन ऑफ करें
अगर आप फोन का यूज नहीं करना है तो स्मार्टफोन को ऑफ करके चार्ज करना सबसे बेहतर होगा. इससे आपका फोन एयरप्लेन मोड से भी ज्यादा तेजी से चार्ज होगा.

पावर सेविंग मोड
अगर आपको फोन ऑफ नहीं करना है ना तो एयरप्लेन मोड में डालना है तो आप फोन को पावर सेविंग मोड में डाल दें. यह फीचर लगभग सभी एंड्रॉयड में मिलता है. इसे एनेबल करते ही फोन के ओएस के तमाम बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाएंगे. साथ ही नोटिफिकेशन भी नहीं आएंगे. इस तरह भी आप फोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं.

कुछ फीचर्स को ऑफ कर दें
चार्ज करते वक्त ऐसे फीचर्स को ऑफ कर दें, जो बैट्री की खपत करते हैं, जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी आदि. इस तरह आपका फोन जल्दी चार्ज होगा. इसके अलावा सभी एप और गूगल प्ले से ऑटोमैटिक अपडेट को भी बंद कर दें.

चार्ज के दौरान यूज ना करें
अगर फोन को जल्दी चार्ज करना है तो फोन की स्क्रीन को लॉक रखें और फोन यूज ना करें. क्योंकि टच स्क्रीन से भी फोन के बैट्री की खपत होती है. आमतौर पर हम फोन को हर 30 सेकंड्स में यूज करते हैं पर चार्ज के समय इस बात का ध्यान रखें.

फास्ट चार्जिंग फीचर वाला फोन खरीदें!

अगर आप इन सब ट्रिक्स से भी फोन जल्दी नहीं चार्ज कर पा रहे हैं तो आप फास्ट चार्जिंग फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदें जिससे आपका फोन 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.

Advertisement
Advertisement