आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं. मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है, और अब इलेक्शन कमीशन ट्विटर पर भी है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का ट्विटर हैंडल ECISVEEP है. SVEEP का मतलब, सिस्टेमैटिक वोटर्स एडुकेशन एंड इलेक्ट्रोलर पार्टिसिपेशन प्रोग्राम.
ट्विटर की प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘हम इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का ट्विटर पर स्वागत करते हैं. इसके साथ ही #LokSabhaElections2019 हैशटैग के साथ इमोजी लॉन्च की गई है जिसे इलेक्शन कॉन्वर्सेशन में यूज किया जाएगा’
Welcome Election Commission of India @ECISVEEP on Twitter! Look forward to raising voter awareness together #LokSabhaElections2019 #DeshKaMahaTyohar https://t.co/Oe4E7GjUts
— Twitter India (@TwitterIndia) March 22, 2019
Thank you @TwitterIndia
Follow us at @ECISVEEP for all the updates and information on the upcoming #LokSabhaElections2019
Make your vote count in #DeshKaMahaTyohar https://t.co/3wxLLscWu4
— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 22, 2019
ट्विटर इंडिया ने स्पेशल इलेक्शन इमोजी भी लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक ये इलेक्शन से जुड़े डिस्कशन को बेहतर और हेल्थी बनाने के लिए यह पहल की गई है. इलेक्शन कमीशन के ट्विटर हैंडल से #DeshKaMahaTyohar हैशटैग के साथ ट्वीट किया जा रहा है.
ट्विटर इंडिया पब्लिक पॉलिसी एंड गवमेंट डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा है, ‘इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी डेमॉक्रेसी है और आने वाले इलेक्शन में ट्विटर के लिए ये मुख्य फोकस होगा. पिछले कुछ महीनों से हमने कॉन्वर्सेशन की इंटेग्रिटी को सेफगार्ड करने के लिए कदम उठाए हैं. हम इलेक्शन कमीशन के हैंडल @ECISVEEP को अपने प्लेटफॉर्म पर आने से ऑनर्ड हैं’
ट्विटर इंडिया ने जेनेरल इलेक्शन के लिए नई इमोजी लॉन्च की है जिसमे इंडियन पार्लियामेंट का इल्सट्रेशन है. इसकी शुरुआत हो चुकी है और यह इमोजी 31 मई तक रहेगी.