Tesla और SpaceX के चीफ एग्जीक्यूटिव एलोन मस्क ने दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज को डिलीट कर दिया है. ये सब मस्क ने ट्विटर पर एक चुनौती को स्वीकार करते हुए किया है. इन दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज पर कुल 5 मिलियम से भी ज्यादा लाइक्स थे.
दरअसल, एलोन मस्क ने फेसबुक पेजों को डिलीट करने का निर्णय तब लिया जब मस्क ट्विटर पर पोस्ट का जवाब दे रहे थे. इसमें व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन का #deletefacebook हैशटैग वाला पोस्ट भी शामिल था.
इन ट्वीट्स के दौरान ही मस्क को एक फॉलोअर ने ये कहते हुए डेयर दे दिया कि अगर वो मर्द हैं तो स्पेसएक्स का फेसबुक पेज डिलीट कर दें. इतने में एलोन का रिप्लाई आया कि उन्हें इस पेज की जानकारी ही नहीं है. इसके कुछ देर बाद से ही Tesla और SpaceX के फेसबुक पेज हट गए हैं.I didn’t realize there was one. Will do.
— Elon Musk (@elonmusk) March 23, 2018
अपनी कंपनियों के फेसबुक पेजों को डिलीट करने का निर्णय लेने के बाद एलोन मस्क उस पहल से जुड़ गए हैं, जिसमें फेसबुक को डिलीट करने का सुझाव दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक से डेटा चोरी का आरोप लगने के बाद हुई है.
हालांकि Tesla और Space X पूरी तरह से सोशल मीडिया से गायब नहीं हुए हैं दोनों के इंस्टाग्राम पेज अभी भी मौजूद हैं. इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास ही है.