scorecardresearch
 

खिलाफ गया Twitter पोल, वादे के मुताबिक अब CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk?

क्या Twitter सीईओ पद छोड़ने वाले हैं Elon Musk? ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, वो खुद कह रहे हैं. उन्होंने आज एक पोल करवाया था. इस पोल में उन्होंने ट्विटर हेड छोड़ने को लेकर हां या ना में जवाब मांगा था. अब पोल का रिजल्ट आ गया है.

Advertisement
X
मस्क ने ही किया था पोल
मस्क ने ही किया था पोल

Elon Musk जल्द Twitter छोड़ सकते हैं. इसके लिए मस्क ने एक पोल करवाया था. इसमें ज्यादातर लोगों ने उनको ट्विटर छोड़ने के लिए कहा है. Elon Musk ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से वो लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं. उनके ट्विटर बॉस बनने के बाद कई लोगों ने विरोध में प्लेटफॉर्म भी छोड़ दिया है. 

Advertisement

अब लगता है वो खुद ट्विटर हेड का पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने आज सुबह एक पोल का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने यूजर्स से राय मांगी थी क्या उन्हें ट्विटर हेड का पद छो़ड़ देना चाहिए. इस पोल का फाइनल रिजल्ट आ चुका है.

ज्यादातर लोगों ने उनको पद छोड़ने कहा 

12 घंटे तक चले इस पोल में 57.5% लोगों ने उनको ट्विटर हेड का पद छोड़ने के लिए कहा है. जबकि 42.5% ने लोगों ने कहा कि उनको इस पद पर बने रहना चाहिए. इस पोल पर 17 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने वोट किया है. 

अरबपति मस्क ने ट्विटर को इस साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल को हटा कर खुद अपने आपको चीफ नियुक्त कर दिया. इसके बाद से वो ट्विटर में होने वाले बदलाव को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर

हालांकि, मस्क ने इस पोल को लेकर ये साफ नहीं किया वो रिजल्ट अपने फेवर में नहीं आने पर कब तक इस पद पर बने रहेंगे. पिछले महीने मस्क के सर से सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज छिन गया है. टेस्ला की वैल्यू भी लगातार कम हो रही है. 

ऐसे में इनवेस्टर्स को लगने लगा कि मस्क अपने आपको ट्विटर पर बहुत व्यस्त रखने लगे हैं. फिलहाल सबके मन में यही सवाल है कि पोल का रिजल्ट आने के बाद क्या मस्क ट्विटर हेड का पद छोड़ेंगे. हालांकि, कई लोग इसको एक ट्रैप भी बता रहे हैं. 

कई लोगों ने ट्वीट करके बताया है कि ये एक ट्रैप हो सकता है कि इस वजह से वोट करने से पहले सावधान जरूर रहें. फिलहाल पोल रिजल्ट आने के बाद मस्क की ओर से इस पर कोई ट्वीट नहीं आया है. अब देखना होगा कि मस्क इस पर क्या जवाब देते हैं. 

Advertisement
Advertisement