scorecardresearch
 

ट्विटर का चार्ज संभालेंगे Elon Musk, पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी!

एलोन मस्क और ट्विटर की डील होने के बाद कहा जा रहा है कि अब पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है. ऐसे में Twitter की कमान Elon Musk संभाल सकते हैं.

Advertisement
X
Elon Musk और पराग अग्रवाल (फाइल फोटो)
Elon Musk और पराग अग्रवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं
  • ट्विटर डील के बाद टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट

Elon Musk और ट्विटर की डील के बाद से ही इस बात के कयास लगने शुरू हो गए थे कि अब Twitter का नया सीईओ कौन होगा. हाल ही में आई खबरों में कहा जा रहा था कि Elon Musk ने एक नए चीफ एक्जीक्यूटिव को लाइन-अप कर लिया है, जो ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को डील फाइनल होने के बाद रिप्लेस करेंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि Elon Musk अस्थायी रूप से ट्विटर के सीईओ हो सकते हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पिछले महीने मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की है. ऐसे में ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल कंपनी की बिक्री पूरी होने तक इसी भूमिका में बने रह सकते हैं. दरअसल, उन्हें नवंबर में सीईओ पद की जिम्मेदारी मिली थी. वहीं, CNBC ने कहा कि मस्क ट्विटर के सीईओ बनने को लेकर प्लान कर रहे हैं. 

अब पराग अग्रवाल का क्या होगा?


पराग ने पिछले साल नंबर में जैक डोर्सी को रिप्लेस किया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि डील पूरी होने तक वह ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे. ट्विटर में बदलाव के 12 महीनों के अंदर अगर पराग को कंपनी से निकाला जाता है तो उन्हें 4.3 करोड़ डॉलर मिलेंगे. 

ये बदलाव कर सकते हैं मस्क
 

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलॉन मस्क अब कंपनी में कई बड़े बदलाव के मूड में हैं. कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी से सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाला जा सकता है. ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद ऐलॉन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है. ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है.

Advertisement

टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट
 

बता दें कि गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 8% से अधिक की गिरावट आई. इन्वेस्टर्स का कहना है कि ट्विटर के साथ Elon Musk की डील के बाद टेस्ला का संचालन प्रभावित हो सकता है. उधर, मस्क ने हाई-प्रोफाइल इन्वेस्टर्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो ट्विटर के लिए 7.14 बिलियन डॉलर की फंडिंग देने के लिए तैयार हैं. इसमें ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं.

क्या कहा सऊदी के इन्वेस्टर ने?
 

वहीं सऊदी अरब के इन्वेस्टर प्रिंस अलवलीद बिन तलाल ने कहा कि मस्क ट्विटर के लिए एक शानदार और बेहतरीन लीडर साबित होंगे. वह इस डील में अपनी 1.89 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे नए दोस्त @elonmusk. किंगडम होल्डिंग कंपनी से जुड़कर बहुत अच्छा लगा और मैं नए ट्विटर में 1.9 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी के लिए उत्सुक हूं.
 

 

Advertisement
Advertisement