Twitter की कमान जब से Elon Musk ने संभाली है. लगभग हर रोज इसमें कुछ नया देखने को मिलता है. Elon Musk ने ट्विटर बॉस बनते ही हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. प्लेटफॉर्म पर भी कई चेंज की वजह से काफी लोग इसे छोड़ भी रहे हैं. लेकिन, इसके अल्टरनेटिव को लेकर अभी भी बात चल रही है.
Spill नाम रखा गया है
लेकिन, एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Twitter से निकाले गए दो कर्मचारी एक अल्टरनेटिव ऐप तैयार कर रहे हैं. इसका नाम Spill रखा गया है. कहा जा रहा है कि ये ऐप ट्विटर को कड़ी टक्कर देगा. Alphonzo Phonz Terrell और DeVaris Brown को लेऑफ के दौरान मस्क ने नवंबर में निकाल दिया था.
अब ये दोनों कर्मचारी ट्विटर का अल्टरनेटिव ऐप Spill तैयार कर रहे हैं. उनलोगों ने बताया कि नया प्लेटफॉर्म यूजर्स को रियल टाइम कन्वर्सेशनल प्लेटफॉर्म उपलबध करवाएगा. इसमें कल्चर को पहले रखा जाएगा. इसके लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी गई है.
प्लेटफॉर्म के फाउंडर ने बताया कि इस ऐप को जनवरी में पेश किया जाएगा. निकाले जाने से पहले Terrell ट्विटर के ग्लोबल हेड और एडिटोरियल के तौर पर काम करते थे. जबकि ब्राउन ट्विटर में प्रोडक्ट मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे. इसमें उनका फोकस मशीन लर्निंग पर था. पिछले महीने उनको भी मस्क ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
TechCruch को दिए एक इंटरव्यू में Spill के फाउंडर्स ने बताया कि ट्विटर पर काम करते अश्वेत कर्मचारी होने के कारण बांउड्री थी. इस वजह से वो लोग ऐसा स्पेस क्रिएट करना चाहते थे जहां पर कल्चरल कंट्रीब्यूशन और ब्लैक यूजर्स का इंफ्लूसिएंशल हो.
मॉनिटाइजेशन की भी मिलेगी सुविधा
उन्होंने बताया कि Spill ऐफ सबके लिए होगा. ऐप पॉपुलर पोस्ट के लिए कंपसेंट करने के लिए ब्लॉकचेन टेक्ननोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. इसमें "tea parties" का फीचर भी मिलेगा. इससे यूजर्स ऑनलाइन या रियल लाइफ में साथ जमा होकर एक-दूसरे से कनेक्ट कर पाएंगे.
Terrell ने बताया कि ये web3 जैसा नहीं है. इसमें ब्लॉकचेन को इस्तेमाल क्रिएटर्स को क्रेडिट करने के लिए किया जाएगा. इससे अगर कोई spill वायरल होता है तो उनको ऑटोमैटिकली कंपसेंट मिल जाएगा और इसको मॉनिटाइज भी किया जा सकेगा.