scorecardresearch
 

सन्मय वेद ने सिर्फ $12 में खरीदा Google.com डोमेन, गूगल ने लिया वापस

सन्मय वेद कुछ मिनटों के लिए गूगल डॉट कॉम के मालिक बन गए. जी हां, गूगल के पूर्व कर्मचारी सन्मय ने गूगल डोमेन सर्विस से Google.com डोमेन बुक कराना चाहा और हैरानी की बात यह है कि Google का डोमेन उनको महज $12 में आसानी से मिल भी गया.

Advertisement
X

सन्मय वेद कुछ मिनटों के लिए गूगल डॉट कॉम के मालिक बन गए. जी हां, गूगल के पूर्व कर्मचारी सन्मय ने गूगल डोमेन सर्विस से Google.com डोमेन बुक कराना चाहा और हैरानी की बात यह है कि Google का डोमेन उनको महज $12 में आसानी से मिल भी गया.

इस शख्स ने LinkdIN पर इस मामले से जुड़ी तमाम जानकारी भी पोस्ट की है जिसमें गूगल डोमेन सर्विस की तरफ से उनको भेजा गया मेसेज भी शामिल है. इसमें साफ लिखा है कि Google.com आपको मिल चुका है.

हालांकि एक मिनट से भी कम में ही गूगल डोमेन सर्विस ने अपने उस ‘Error’ को ठीक करते हुए Google.com डोमेन वापस ले लिया. गूगल डोमेन सर्विस के मुताबिक, कुछ गड़बड़ियों की वजह से ऐसा हुआ.

खैर जो भी हो, पर सन्मय कुछ मिनटों के लिए ही सही पर Google.com के मालिक तो बने ही. उन्होंने गूगल डोमेन के उस मेसेज को संभाल कर रखा है जिसमें लिखा था कि आपने Google.com खरीद लिया है.

देखें सन्मय का LinkdIN पोस्ट


Advertisement
Advertisement