पिछले साल अक्टूबर में गूगल के पूर्व कर्मचारी सन्मय वेद कुछ मिनटों के लिए गूगल डॉट कॉम के मालिक बन गए थे. उन्होंने गूगल डोमेन सर्विस से Google.com डोमेन बुक कराना चाहा और उन्हें आसानी से Google का डोमेन उनको महज $12 (815 रुपये) में दे दिया गया.
हालांकि एक मिनट से भी कम में ही गूगल को अपनी गलती का अहसास हुआ और कंपनी की ने उस ‘Error’ को ठीक करते हुए उनसे डोमेन वापस ले लिया गया. गूगल ने उन्हें Google Reward के तहत पैसे दिए थे पर सन्मय ने तब इनाम की राशि बताने से इनकार किया था.
अब कंपनी ने खुलासा किया है कि सन्मय वेद को इसके लिए 4 लाख रुपये का इनाम दिया गया था, पर उन्होंने उस पैसे को चैरिटी में दे दिया. इसके बाद गूगल ने फिर से उन्हें 4 लाख रुपये दिए.
गूगल के एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के सिक्योरिटी अधिकारी एडुवार्डो वेला नैवा ने लिखा है कि कंपनी ने गुजरात के कच्छ में रहने वाले वेद को 8 लाख रुपये दिए हैं. इस ब्लॉगपोस्ट में गूगल बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 2015 में लोगों को दी जाने वाली इनाम की राशि का खुसाला किया गया है.