scorecardresearch
 

भारत में फेसबुक के लिए दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना: जुकरबर्ग

फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार कहा कि उनकी सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए भारत में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना है और वे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के तौर तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement
X
मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार कहा कि उनकी सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए भारत में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना है और वे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के तौर तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement

अमेरिकी कंपनी फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए हैं. उन्होंने कहा कि वे महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्य्रकम में सरकार की मदद को लेकर उत्साहित हैं. जुकरबर्ग ने कहा, ‘भारत असीमित संभावनाओं वाला अद्भुत देश है. यह बड़े अरमानों का स्थल है और फेसबुक यहां के लिए बहुत प्रतिबद्ध है. हम यहां अपने लिए बहुत वृद्धि देखते हैं. कल मैं प्रधानमंत्री से मिलने वाला हूं. वे गांवों को ऑनलाइन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम उत्साहित हैं कि इसमें फेसबुक कैसे मदद कर सकता है.’

उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 24.3 करोड़ इंटरनेट उपयोक्ता हैं और 10 करोड़ से अधिक लोगों की फेसबुक प्रोफाइल है. लेकिन अब भी एक अरब से अधिक लोगों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत यात्रा पर आने वाले जुकरबर्ग तीसरे अमेरिकी सीईओ हैं. इससे पहले अमेजन के जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नाडेला इन्हीं दिनों भारत आए हैं.

Advertisement

जुकरबर्ग ने घोषणा की कि फेसबुक 10 लाख डॉलर का कोष बना रही तो डेवलपरों को किसानों, आव्रजकों और महिलाओं के उपयोग हेतु एप्प डेवलप करने में मदद की जा सके. स्थानीय भाषा में नए एप्प और सेवाओं के लिए एक प्रतियोगिता होगी.

जुकरबर्ग ने कहा, ‘साल 2007 से ही फेसबुक स्थानीय भाषाओं में नए एप्प और सेवाओं पर काम कर रहा है. लगभग 65 प्रतिशत लोग फेसबुक का इस्तेमाल अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में करते हैं जिनमें 10 भारतीय भाषाएं शामिल हैं.’

इंटरनेट के प्रसार में बाधाओं के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘तीन प्रमुख बाधाएं कनेक्टिविटी नेटवर्क, वहनीयता और सामग्री है.’ उन्होंने कहा कि बुनियादी इंटरनेट तक पहुंच वैसे ही होनी चाहिए जैसे अमेरिका में 911 और भारत में 100 नंबर डायल करना होता है. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को समाज की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी केवल धनी व शक्तिशाली लोगों का विशेषाधिकार नहीं हो सकता.

जुकरबर्ग ने कहा कि इंटरनेट डॉट ऑर्ग (.org) के जरिए उद्योग जगत ने दुनिया भर के लोगों के लिए इंटरनेट पहुंच वहनीय बनाने का लक्ष्य रखा है. इस परियोजना के संस्थापक सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकॉम और सैमसंग शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement