scorecardresearch
 

Torrnentz के बाद अब हमेशा के लिए बंद कर दी गई है टॉरेंट वेबसाइट Extratorrent.cc

एक वक्त था जब टोरेंट की दुनिया में चार वेबसाइट्स टॉप पर थीं. The Pirate bay, Kickass torrent, Torrentz और Extratorrent. अब ये सभी बंद हो चुकी हैं. इनमें से कुछ की मिरर वेबसाइट अभी भी चलती है, लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं है.

Advertisement
X
ExtraTorrent
ExtraTorrent

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट में से एक Extratorrent.cc को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. इसे वैसे ही बंद किया गया है जैसे पिछले साल टोरेंट सर्च इंजन Torrentz.eu को बंद किया गया था. वेबसाइट के होम पेज पर एक छोटा मैसेज पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया है कि यह पेज अब हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.

Extratorrent की वेबसाइट पर लिखा गया है, ‘ExtraTorrent हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. Extratorrent की सभी मिरर वेबसाइट्स ऑफलाइन हो जाएंगी. हम सभी डेटा स्थाई रूप से मिटा देंगे. किसी भी Extratorrent की फर्जी वेबसाइट और क्लोन से दूर रहें’ इस वेबसाइट पर सपोर्टर्स को शुक्रिया कहा गया है.

 

 

गौरतलब है कि ऐसे पिछले साल दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट भी अचानक से शट डाउन हो गई. उस वेबसाइट पर भी ऐसे ही लोगों का शुक्रिया करते हुए एक मैसेज दिया गया जिसमें कहा गया कि अब इस वेबसाइट को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है. इससे पहले Kickass torrent को लगभग खत्म ही किया जा चुका है.

Advertisement

एक वक्त था जब टोरेंट की दुनिया में चार वेबसाइट्स टॉप पर थीं. The Pirate bay, Kickass torrent, Torrentz और Extratorrent. अब ये सभी बंद हो चुकी हैं. इनमें से कुछ की मिरर वेबसाइट अभी भी चलती है, लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं है.

टोरेंटफ्रीक के मुताबिक एक्स्ट्राटोरेंट ऑपरेटर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अब इस वेबसाइट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि ज्यादा जानाकारी नहीं दी गई है कि क्यों बंद किया गया.

गौरतलब है कि 2006 में इस टोरेंट वेबसाइट की शुरुआत की गई थी. यानी लगभग एक दशक के बाद इसका खात्मा हो गया है. फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि इसे बंद क्यों किया गया. क्या इसके पीछे कोई लीगल वजह है या फिर इसे बंद कराया गया है.

Advertisement
Advertisement