scorecardresearch
 

टि्वटर की तरह Facebook ने भी अपनाया # टैग

फेसबुक भी अब टि्वटर, पिन्‍टरेस्‍ट, टम्‍बलर और इंस्‍टाग्राम जैसी दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह हैशटैग (#) का इस्‍तेमाल करेगा.

Advertisement
X
Facebook hasgtag
Facebook hasgtag

फेसबुक भी अब टि्वटर, पिन्‍टरेस्‍ट, टम्‍बलर और इंस्‍टाग्राम जैसी दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह हैशटैग (#) का इस्‍तेमाल करेगा.

Advertisement

कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक फेसबुक में हैशटैग क्लिकेबल होगा. इससे यूजर अपने पोस्‍ट में 'कॉनटेक्‍स्‍ट' एड कर उसे दूसरी चीजों से लिंक कर सकते हैं. यानी कि किसी शब्‍द के आगे # लगाने से वह शब्द क्लिकेबल लिंक में बदल जाएगा. इसके बाद यह उस फीड में शामिल हो जाएगा, जिसमें उस विषय पर और लोगों के पोस्‍ट होंगे.

फेसबुक के मुताबिक, 'हर रोज लाखों लोग अपने आस-पास घटी किसी बड़ी घटना पर फेसबुक के जरिए अपने विचार रखते हैं, लेकिन ऐसा कोई आसान तरीका नहीं था जिससे पता चल सके कि बाकी लोग किस घटना के बारे में अपने विचार रख रहे हैं. लेकिन अब # टैग के जरिए यूजर किसी विषय पर दूसरे लोगों की राय जान सकेंगे.'

किसी # वाले शब्‍द या पेज पर क्लिक कर आप जान सकेंगे कि उसके बारे में बाकी लोग क्‍या कह रहे हैं. यही नहीं आप फेसबुक के सर्च बार में # लगाकर भी सर्च कर सकेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement