फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया एप लाया है. इस नए आईओएस एप में यूजर को फोटो एडिटिंग का विकल्प मिलेगा. एक अपडेट मिलने के बाद ये एप लेफ्ट साइड में मैजिक वैंड के नाम से नजर आएगा.
मैजिक करेगा 'मैजिक वैंड'
स्नैपचैट के तहत एड हुए इस मैजिक वैंड को क्लिक करने से फोटो एडिटर आएगा, जिसमें फिल्टर, दोस्तों को टैग करने का विकल्प, क्रॉप टूल, टेक्स्ट और स्टिकर के विकल्प नजर आएंगे. स्टिकर पैक डाउनलोड करने के बाद आप अपने पसंद के स्टिकर को फोटो में कहीं भी लगा सकते हैं. यही नहीं, यूजर फोटो में स्टिकर का कलर और टेक्स्ट की पोजिशन भी बदल सते हैं.
फिल्टर होने के बाद तस्वीर में आए बदलाव को फोटो में सारी एडिटिंग पूरी होने के बाद स्लाइडर में दिखाया भी जाता है. इसके बाद इस तस्वीर को सामान्य तरीके से अपने वॉल में पोस्ट किया जा सकता है.
कई महीनों से चल रहा है स्टिकर पर प्रयोग
स्नैपचैट पहले ही यूजर को फोटो पोस्ट करने से पहले कैप्शन, इमोशन एड करने का मौका देता है. आपको बता दें कि फेसबुक कई महीनों से फोटो पर स्टिकर चिपकाने का प्रयोग पिछले कई महीनों से कर रहा है. ये प्रयोग मैसेंजर में स्टैंडालोन स्टिकर्ड एप के जरिए किया जा रहा था.
फेसबुक ने स्नैपचैट का ये लेटेस्ट स्टाइल इस्तेमाल किया है. इसके पहले स्नैपचैट ने साल 2013 में फेसबुक के तीन अरब डॉलर के अधिग्रहण की बोली को खारिज कर दिया था. उसके बाद से अब जाकर फेसबुक ने स्नैपचैट के किसी फीचर को इस्तेमाल किया है. फेसबुक के स्लिंगशॉट एप में भी स्नैपचैट के टूल और फीचर है, लेकिन स्नैपचैट की तरह इसका कोई टाइम लिमिट नहीं है. स्लिंगशॉट एप्पल और एंड्रयॉड दोनों डिवाइस पर चलता है. इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना अनिवार्य है.